बेल्जियम में गलत अलार्म के कारण हुआ ‘बंधक संकट’
Advertisement

बेल्जियम में गलत अलार्म के कारण हुआ ‘बंधक संकट’

बेल्जियम के घेंत शहर में पुलिस ने उस अपार्टमेंट को घेर लिया जिसके बारे में खबर आई थी कि इसमें बंदूकधारियों ने लोगों को बंधक बना रखा है, लेकिन अधिकारियों का कहना है कि यह पूरी स्थिति गलत अलार्म के कारण पैदा हुई लगती है।

ब्रसेल्स : बेल्जियम के घेंत शहर में पुलिस ने उस अपार्टमेंट को घेर लिया जिसके बारे में खबर आई थी कि इसमें बंदूकधारियों ने लोगों को बंधक बना रखा है, लेकिन अधिकारियों का कहना है कि यह पूरी स्थिति गलत अलार्म के कारण पैदा हुई लगती है।

शुरू में कहा गया था कि चार बंदूकधारियों ने एक इमारत में एक व्यक्ति को बंधक बना रखा है, हालांकि इस घटना के आतंकवाद से जुड़े होने का कोई संकेत नहीं मिला है।

घेंत पुलिस की प्रवक्ता एनीमी सेरलिपेंस ने कहा कि हम इसकी जांच कर रहे हैं कि क्या कोई बंधक बना हुआ है। उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति ने पूलिस को सूचित किया कि उसने चार बंदूकधारियों को उसके दोस्त को बंधक बनाकर ले जाते देखा है। सरकारी चैनल ने खबर दी है कि तीन संदिग्धों ने समर्पण कर दिया है जबकि प्रवक्ता ने कहा कि कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

Trending news