सोमालिया में आतंकियों ने किया बड़ा हमला, उप मंत्री समेत पांच लोगों की हुई मौत
Advertisement
trendingNow1509009

सोमालिया में आतंकियों ने किया बड़ा हमला, उप मंत्री समेत पांच लोगों की हुई मौत

पुलिस अधिकारी इब्राहिम मोहम्मद ने कहा कि हमला पुलिस द्वारा चार बंदूकधारियों को मार गिराने के बाद खत्म हुआ.

आतंकी पुलिस की वर्दी में थे. (फोटो साभार: Reuters)

मोगादिशु: सोमालिया की राजधानी मोगादिशु में शनिवार को अल-शबाब आतंकवादियों द्वारा सरकारी इमारतों पर किये गए हमले में एक उप मंत्री समेत पांच लोगों की मौत हो गई. एक प्रत्यक्षदर्शी और एक सांसद ने यह जानकारी दी है.

प्रत्यक्षदर्शी अब्दुलाही मोहम्मद ने कहा, "मैंने चार लोगों के शव देखे हैं, ‍उनमें से एक पुलिस की वर्दी में था." सांसद इलयास अली हसन ने कहा है कि हमले में एक मंत्री साकर इब्राहिम अब्दुल्ला की भी मौत हो गई. हमला सोमालिया के कार्य और श्रम मंत्रालयों के परिसर में बम धमाकों से शुरू हुआ. 

पुलिस अधिकारी इब्राहिम मोहम्मद ने कहा कि हमला पुलिस द्वारा चार बंदूकधारियों को मार गिराने के बाद खत्म हुआ. 

Trending news