अल्पसंख्यकों की सुरक्षा और उन्नति के मामले में भारत 110 देशों में नंबर 1, UK-UAE भी रह गए पीछे
topStories1hindi1561396

अल्पसंख्यकों की सुरक्षा और उन्नति के मामले में भारत 110 देशों में नंबर 1, UK-UAE भी रह गए पीछे

Minorities in India:  ग्लोबल अल्पसंख्यकों पर सेंटर फॉर पॉलिसी एनालिसिस (सीपीए) के मूल्यांकन के अनुसार 110 देशों में, भारत में धार्मिक अल्पसंख्यकों की स्वीकृति का उच्चतम स्तर है

अल्पसंख्यकों की सुरक्षा और उन्नति के मामले में भारत 110 देशों में नंबर 1, UK-UAE भी रह गए पीछे

Indian Constitution: भारत की अल्पसंख्यक नीति एक ऐसे दृष्टिकोण पर आधारित है जो विविधता बढ़ाने पर जोर देती है. भारत के संविधान में संस्कृति और शिक्षा में धार्मिक अल्पसंख्यकों की उन्नति के लिए विशिष्ट और विशिष्ट प्रावधान हैं. रिपोर्ट के अनुसार, किसी अन्य संविधान में भाषाई और धार्मिक अल्पसंख्यकों को बढ़ावा देने के लिए कोई स्पष्ट प्रावधान नहीं है. द ऑस्ट्रेलिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, ग्लोबल अल्पसंख्यकों पर सेंटर फॉर पॉलिसी एनालिसिस (सीपीए) के उद्घाटन मूल्यांकन में यह बातें कही गई हैं. इस मूल्यांकन में धार्मिक अल्पसंख्यकों के प्रति समावेशी उपायों के लिए भारत को 110 देशों में नंबर एक का स्थान दिया गया है. सेंटर फॉर पॉलिसी एनालिसिस (CPA) एक शोध संस्थान है, जिसका मुख्यालय भारत के पटना में है.


लाइव टीवी

Trending news