भारत एक बार फिर UNHRC के लिए निर्वाचित, ऐसे जताया आभार
Advertisement
trendingNow11007304

भारत एक बार फिर UNHRC के लिए निर्वाचित, ऐसे जताया आभार

UNHRC के 2022-24 के कार्यकाल के लिए भारत का फिर से चयन किया गया है. भारत UNHRC में छठी बार शामिल हुआ है.

UNHRC में छठी बार शामिल हुआ भारत

नई दिल्ली: संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (UNHRC) के 2022-24 के कार्यकाल के लिए भारत को फिर से चुना गया है. गुरुवार को भारत ने 'सम्मान, संवाद और सहयोग' के माध्यम से मानवाधिकारों के प्रचार और संरक्षण के लिए काम जारी रखने की संकल्प लिया.

  1. UNHRC में फिर से शामिल हुआ भारत
  2. भारी मतों से हुआ भारत का चुनाव
  3. गुप्त मतदान के जरिए चुने गए देश

 

छठी बार UNHRC के लिए चयनित हुआ है भारत

UN में भारत के स्थायी मिशन ने आभार व्यक्त करते हुए ट्वीट किया, 'भारत छठी बार भारी बहुमत से UNHRC के लिए पुन:निर्वाचित हुआ है. भारत में अपना विश्वास व्यक्त करने के लिए संयुक्त राष्ट्र के सदस्यों का हार्दिक आभार. हम सम्मान, संवाद, सहयोग के माध्यम से मानवाधिकारों के लिए काम करना जारी रखेंगे.'

यह भी पढ़ें: कोरोना से बचाव के लिए जेल में रखा था सैनिटाइजर, 2 कैदियों ने पीकर की खुदकुशी

गुप्त मतदान के जरिए चुने गए देश

संयुक्त राष्ट्र महासभा ने अर्जेंटीना, बेनिन, कैमरून, इरिट्रिया, फिनलैंड, जाम्बिया, होंडुरास, भारत, कजाकिस्तान, लिथुआनिया, लक्जमबर्ग, मलेशिया, मोंटेनेग्रो, पराग्वे, कतर, सोमालिया, संयुक्त अरब अमीरात और अमेरिका का चयन गुप्त मतदान के जरिए किया.

LIVE TV

Trending news