चरमपंथ से लड़ने की भारत-अमेरिका की संयुक्त प्रतिबद्धता है: अधिकारी
Advertisement

चरमपंथ से लड़ने की भारत-अमेरिका की संयुक्त प्रतिबद्धता है: अधिकारी

अमेरिका के एक शीर्ष अधिकारी का कहना है कि भारत और अमेरिका ने हिंसक चरमपंथ से लड़ने की संयुक्त प्रतिबद्धता जतायी है और इसे लेकर दोनों के बीच बहुत मजबूत तथा स्वस्थ सहयोग है।

वॉशिंगटन: अमेरिका के एक शीर्ष अधिकारी का कहना है कि भारत और अमेरिका ने हिंसक चरमपंथ से लड़ने की संयुक्त प्रतिबद्धता जतायी है और इसे लेकर दोनों के बीच बहुत मजबूत तथा स्वस्थ सहयोग है।

विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता एलिजाबेथ ट्रूदू ने कल संवाददाताओं से कहा, ‘अमेरिका और भारत की हिंसक चरमपंथ से लड़ने की संयुक्त प्रतिबद्धता है।’ उन्होंने कहा, ‘आप जानते हैं, ऐसी हिंसा का भारत के लोगों पर प्रभाव पड़ा है, या फिर दुनिया भर में लोगों को प्रभावित किया है। दुर्भाग्य की बात है कि भारत को आतंकवाद से बहुत तकलीफ झेलनी पड़ी है।’ 

आतंकवाद और हिंसक चरमपंथ से लड़ने को लेकर द्विपक्षीय प्रतिबद्धता के संबंध में सवाल करने पर उन्होंने कहा, ‘वे इस मुद्दे को समझते हैं और हमारा सहयोग, कानून लागू करने तथा आतंकवाद के खिलाफ लड़ने को लेकर बहुत मजबूत है।’

Trending news