Joe Biden के राष्ट्रपति बनने से भारत को क्या होंगे फायदे और क्या नुकसान?
Advertisement
trendingNow1779527

Joe Biden के राष्ट्रपति बनने से भारत को क्या होंगे फायदे और क्या नुकसान?

जो बाइडेन (Joe Biden) ने अमेरिका का राष्‍ट्रपति चुनाव जीत लिया है. इसी के साथ वो डोनाल्ड ट्रंप को हराकर अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति बन गए हैं.

फाइल फोटो।

नई दिल्ली: जो बाइडेन (Joe Biden) ने अमेरिका का राष्‍ट्रपति चुनाव जीत लिया है. इसी के साथ वो डोनाल्ड ट्रंप को हराकर अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति बन गए हैं. 77 साल 11 महीने के जो बाइडेन लंबे समय से ही राजनीति कर रहे हैं. ओबामा सरकार के दौरान जो बाइडेन उपराष्ट्रपति थे. मतलब बाइडेन राजनीति के पुराने खिलाड़ी हैं. हम आपको बताते हैं कि जो बाइडेन के अमेरिका का राष्ट्रपति बनने पर भारत पर क्या असर होगा? 

जो बाइडेन बने राष्ट्रपति, होंगे ये बदलाव:-
1. कट्टरता-आतंकवाद पर ट्रंप के मुकाबले आक्रामकता घट सकती है.
2. भारत के साथ संबंध में ज्यादा बदलाव की संभावना नहीं है.
3. अमेरिका-चीन के साथ संबंध में सुधार आ सकता है. बातचीत आगे बढ़ेगी. हमने देखा कि ट्रंप के कार्यकाल में ये संबंध बेहद खराब हो गए थे.
4. अमेरिका-चीन ट्रेड वॉर जो ट्रंप के काल में प्रचंडता पर थी, वो धीरे-धीरे खत्म हो सकती है.
5. अमेरिका में अश्वेत विरोध और आंदोलन कम हो सकते हैं.
6. इमिग्रेशन पॉलिसी पर बाइडेन का रुख ट्रंप के मुकाबले थोड़ा नरम हैं, इसीलिए मैक्सिको से आने वाले लोगों को राहत दी जा सकती है.
7. सबसे बड़ी बात, जो बाइडेन के आने से अमेरिका में ग्रीन कार्ड देने की संख्या बढ़ सकती है.

भारत को होंगे ये फायदे और नुकसान:-
1. भारत-अमेरिका रक्षा संबंध की बात करें तो बड़े बदलाव की संभावना नहीं है. संयुक्त युद्धाभ्यास और सैन्य समझौते पहले की तरह होते रहेंगे.
2. भारत-अमेरिका आर्थिक संबंध और बेहतर हो सकते हैं. दोनों देश के बीच कारोबार बढ़ सकता है.
3. अच्छी खबर ये हैं कि भारतीयों को ज्यादा ग्रीन कार्ड मिल पाएगा यानी ज्यादा भारतीय अमेरिका में बस पाएंगे.
4. भारत-चीन तनाव को कम करने के लिए जो बाइडेन भारत पर दबाव बना सकता है, क्योंकि डेमोक्रेटिक पार्टी का रुख चीन के प्रति थोड़ा नरम रहा है.
5. भारत-पाकिस्तान संबंध की बात करें तो इस पर बहुत बदलाव नहीं होगा क्योंकि भारत ने साफ कर दिया है कि वो अपनी हितों की रक्षा जरूर करेगा.
6. IT सेक्टर की कंपनियों को जो बाइडेन के आने का फायदा होगा.

Video-

Trending news