भारतीय अमेरिकी छात्र ने इंटरनेशनल ज्योग्राफी बी वर्ल्ड चैंपियनशिप जीती
Advertisement
trendingNow1430848

भारतीय अमेरिकी छात्र ने इंटरनेशनल ज्योग्राफी बी वर्ल्ड चैंपियनशिप जीती

गोयल 10 स्वर्ण कार्यकर्मों में से सात में स्वर्ण पदक और दो कार्यक्रमों में रजत पदक जीतकर पदक तालिका में शीर्ष पर.

फोटो twitter से

ह्यूस्टन: जर्मनी के बर्लिन में पिछले महीने आयोजित इंटरनेशनल ज्योग्राफी बी जूनियर यूनिवर्सिटी डिविजन चैंपियनशिप में भारतीय मूल के अमेरिकी छात्र अवि गोयल ने जीत दर्ज की है. सीए के सान जोस के सिल्वर ग्रीक हाई स्कूल में 10वीं का छात्र गोयल 10 स्वर्ण कार्यकर्मों में से सात में स्वर्ण पदक और दो कार्यक्रमों में रजत पदक जीतकर पदक तालिका में शीर्ष पर रहा.

  1. गोयल 10 स्वर्ण कार्यकर्मों में से सात में स्वर्ण पदक और दो कार्यक्रमों में रजत पदक जीतकर पदक तालिका में शीर्ष पर.

इसके अलावा विश्व चैंपियनशिप खिताब के लिए गिने जाने वाले अन्य तीन कार्यक्रम में भी वह शीर्ष पर रहा. इनमें इंटरनेशनल ज्योग्राफी एग्जाम, इंटरनेशनल ज्योग्राफी शोडाउन और इंटरनेशनल ज्योग्राफी बी शामिल था. यह प्रतियोगिता 11 से 18 जुलाई 2018 के बीच हुई थी जिसमें विश्वभर से ज्योग्राफी के शीर्ष 100 छात्रों को शामिल किया गया था.

(इनपुट एजेंसी से)

 

Trending news