वाशिंगटन: सजा पूरी चुका भारतीय फिर से गिरफ्तार, बताया सुरक्षा के लिए खतरा
Advertisement

वाशिंगटन: सजा पूरी चुका भारतीय फिर से गिरफ्तार, बताया सुरक्षा के लिए खतरा

अमेरिका की जेल में 10 साल की सजा काट चुके एक भारतीय को रिहा होने के बाद फिर से गिरफ्तार कर लिया गया क्योंकि अधिकारियों का मानना था कि यह व्यक्ति सार्वजनिक सुरक्षा के लिये खतरा पैदा कर सकता था. 

वाशिंगटन: सजा पूरी चुका भारतीय फिर से गिरफ्तार, बताया सुरक्षा के लिए खतरा

वाशिंगटन: अमेरिका की जेल में 10 साल की सजा काट चुके एक भारतीय को रिहा होने के बाद फिर से गिरफ्तार कर लिया गया क्योंकि अधिकारियों का मानना था कि यह व्यक्ति सार्वजनिक सुरक्षा के लिये खतरा पैदा कर सकता था. जेराल्ड पीटर डीसूजा को आईसीई एन्फोर्समेंट एंड रिमूवल ऑपरेशन्स (ईआरओ) के अधिकारियों ने गिरफ्तार किया था. जेराल्ड को इंटरनेट के माध्यम से 13 साल की एक बच्ची को बहला फुसलाकर उसे आपराधिक यौन गतिविधियों में संलिप्त करने के जुर्म में जेल की सजा हुई थी.

  1. 13  साल की बच्ची के साथ किया था दुराचार 
  2. इंटरनेट के माध्यम से फुसलाया था बच्ची को
  3. कैलिफोर्निया कोर्ट ने मार्च, 2009 में दोषी ठहराया

अधिकारियों ने बताया कि डीसूजा को अमेरिकी इमिग्रेशन एंड कस्टम्स एन्फोर्समेंट (आईसीई) ने हिरासत में रखा गया है. आईसीई ने बताया कि उसे अमेरिकी जिला अदालत, पूर्वी कैलिफोर्निया जिला ने मार्च 2009 में दोषी ठहराया था. पुलिस ने बताया कि अपराधी की अपराध करने की मानसिकता का आकलन करने के बाद यह फैसला लिया गया है.

(इनपुट भाषा से)

Trending news