कनाडा में तेजी से बढ़ रही भारतीयों की आबादी, ये हैं नए आंकड़े
Advertisement
trendingNow1776997

कनाडा में तेजी से बढ़ रही भारतीयों की आबादी, ये हैं नए आंकड़े

कनाडा के प्रवासी एवं शरणार्थी मामलों के मंत्री मार्को अल मेदीनो के मुताबिक कनाडा अप्रवासियों, शरणार्थियों के लिए एक सुरक्षित और स्वागत योग्य देश बना हुआ है. अप्रवासियों ने कनाडा को आंकड़ों और परिस्थितियों से परे जाकर बेहतर और समृद्ध बनाया है.

फाइल फोटो

नई दिल्ली : कनाडा में भारतीय आप्रवासन यानी भारतीय मूल के लोगों के जाकर बसने का चलन पिछले कुछ सालों में तेजी से बढ़ा है. इमिग्रेशन को लेकर कनाडा की संसद में जस्टिन ट्रूडो सरकार द्वारा पेश रिपोर्ट के मुताबिक 2019 में यहां भारतीय अप्रवासी आंकड़ो के हिसाब से शीर्ष पर रहे. नए लोगों की रिकॉर्ड संख्या के कारण, भारतीय कनाडा में सबसे तेजी से बढ़ते समुदायों में से एक बन गए हैं. नतीजा यह है कि लगभग पौने चार करोड़ आबादी वाले कनाडा में भारतीयों की संख्या 16 लाख के पार हो गई है.

2019 में कैनेडा सरकार ने 3,41,180 लोगों को स्थाई निवासी के तौर पर स्वीकार किया. इसी दौरान 30 हजार शरणार्थियों के साथ 4 लाख से ज्यादा स्टडी परमिट और 4 लाख 4 हजार लोगों को अस्थायी वर्किंग वीजा दिया गया. 2016 में 39,340 भारतीय प्रवासी कनाडा पहुंचे थे. 2019 में यह आंकड़ा बढ़कर 85,000 हो गया, जिसमें 105 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई.

भारतीयों की भागीदारी
3,41,180 स्थायी निवासियों में 85,593 भारतीय थे, जो 2019 में कुल स्थायी निवासियों का 25 प्रतिशत है. इसमें 41,163 भारतीय महिलाएं और 44,430 पुरुष शामिल थे. भारत के बाद चीन के 30,246, फिलीपींस के 27,818, नाइजीरिया के 12,602 और पाकिस्तान के 10,793 लोगों को कनाडा में स्थाई तौर पर रहने का अधिकार मिल गया. इसी तरह, कनाडा आने वाले भारतीय छात्रों की तादाद 2016 में 76,075 से बढ़कर 2019 में 2,19,855 हो गई यानी स्टूडेंट वीजा की बात करें तो इसमें करीब 300 फीसदी बढ़ोत्तरी आई. 

अप्रवासियों ने बनाया समृद्ध 
कनाडा के प्रवासी एवं शरणार्थी मामलों के मंत्री मार्को अल मेदीनो के मुताबिक कनाडा अप्रवासियों, शरणार्थियों के लिए एक सुरक्षित और स्वागत योग्य देश बना हुआ है. अप्रवासियों ने कनाडा को आंकड़ों और परिस्थितियों से परे जाकर बेहतर और समृद्ध बनाया है. उनका मानना है कि पिछली सदी में कनाडा की प्रगति का लेखा-जोखा वहां बसे नए लोगों के योगदान को शामिल किए बिना पूरा नहीं होगा.

रिपोर्ट के अनुसार, कुल आप्रवासन के आकंड़े के हिसाब से देखा जाए तो कैनेडा की करीब 80% आबादी में इजाफा 2017 से 2018 के बीच हुआ है. वहीं बाकी 20 फीसदी इजाफा कुदरती तौर पर हुआ है.  

Immigration Plan 2021-2023
COVID-19 की असामान्य स्थिति का ध्यान रखते हुए ट्रूडो सरकार ने नई योजना तैयार की है जिसके तहत कनाडा 3,50,000 के सामान्य वार्षिक आंकड़े के मुकाबले अगले साल 2021 में रिकॉर्ड 4,01,000 नए प्रवासियों को स्वीकार करेगा. दरअसल कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से प्रतिबंधों के चलते इस दिशा में 2020 में होने वाली कमी को पूरा करने के लिए साल 2022 में यह आंकड़ा 4,11,000 और 2023 में 4,21,000 हो जाएगा. यकीनन ये हिंदुस्तानियों के लिए खुशखबरी है, क्योंकि अमेरिका के बाद भारतीयों के लिए बसने के लिहाज से कनाडा को पसंद करने वालों के आंकड़े में अप्रत्याशित इजाफा हुआ है. 

LIVE TV
 

Trending news