Trending Photos
Canada MP Chandra Arya Speech: कर्नाटक (Karnataka) में जन्मे कनाडा के सांसद चंद्र आर्य का वहां के पार्लियामेंट में कन्नड़ में बोलने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. उन्होंने इस भाषण के वीडियो का कुछ अंश ट्विटर पर पोस्ट किया है. इसके साथ ही यह दावा किया है कि यह पहली बार है जब विदेश के किसी संसद में कन्नड़ बोली गई.
कनाडाई सांसद चंद्र आर्य ने ट्वीट करते हुए लिखा कि 'मैंने कनाडा की संसद में अपनी मातृभाषा कन्नड़ (Mother Tongue kannada) में बात की थी. इस खूबसूरत भाषा का लंबा इतिहास है और लगभग 50 मिलियन लोगों द्वारा बोली जाती है. यह पहली बार है जब कन्नड़ भारत (India) के बाहर दुनिया की किसी भी संसद में बोली गई है.'
I spoke in my mother tongue (first language) Kannada in Canadian parliament.
This beautiful language has long history and is spoken by about 50 million people.
This is the first time Kannada is spoken in any parliament in the world outside of India. pic.twitter.com/AUanNlkETT— Chandra Arya (@AryaCanada) May 19, 2022
चंद्र आर्य ने अपना भाषण एक कविता के साथ समाप्त किया, जिसे डॉक्टर राजकुमार द्वारा एक गीत में गाया गया था. चंद्र शर्मा द्वारा यह वीडियो ट्वीट करने के बाद बधाईयों का तांता लग गया. कर्नाटक के उच्च शिक्षा मंत्री डॉक्टर सीएन अश्वत्नारायण ने वीडियो साझा किया और कनाडा की संसद में कन्नड़ में बोलने के लिए चंद्र आर्य को बधाई दी.
बता दें कि चंद्र आर्य पहली बार 2015 में कनाडा की संसद (Canada Parliament) के लिए चुने गए थे. इसके बाद दोबारा 2019 में दूसरी बार नेपियन का प्रतिनिधित्व करते हुए चयनित हुए. चंद्र आर्य का जन्म और पालन-पोषण कर्नाटक में हुआ था. उन्होंने बैंगलोर विश्वविद्यालय (Bangalore University) से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की और कर्नाटक विश्वविद्यालय (Karnataka University) से एमबीए किया.
ये भी पढ़ेंः Australia: भेड़ और बकरियों के फार्म में घुसा शख्स, पालतू जानवरों के साथ की ये घिनौनी हरकत
उन्होंने कतर जाने से पहले दिल्ली (Delhi) में डीआरडीओ (DRDO) और कर्नाटक राज्य वित्तीय निगम (Karnataka State Financial Corporation) के लिए काम किया था. कतर से, चंद्र आर्य कनाडा चले गए, क्योंकि उनकी पत्नी काम के लिए वहां चली गईं थी. वहां उन्होंने एक पूर्ण राजनीतिक कार्यकाल शुरू किया.
LIVE TV