पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय NGO ने किया संचालन बंद, बच्चों से कहा- अलविदा
Advertisement

पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय NGO ने किया संचालन बंद, बच्चों से कहा- अलविदा

सहायता संगठनों के प्रति पाकिस्तान सरकार द्वारा अपनी नीतियां सख्त बनाए रखने के फलस्वरुप निष्कासन के आदेश मिलने के हफ्तों बाद 18 अंतरराष्ट्रीय एनजीओ ने अपना संचालन बंद कर दिया.

औपचारिक नोटिस मिलने के 60 दिनों बाद एनजीओ का कामकाज बंद हुआ है.(फाइल फोटो)

इस्लामाबाद: सहायता संगठनों के प्रति पाकिस्तान सरकार द्वारा अपनी नीतियां सख्त बनाए रखने के फलस्वरुप निष्कासन के आदेश मिलने के हफ्तों बाद 18 अंतरराष्ट्रीय एनजीओ ने अपना संचालन बंद कर दिया. गृहमंत्रालय से औपचारिक नोटिस मिलने के 60 दिनों बाद एनजीओ का कामकाज बंद हुआ है. मंत्रालय ने उन्हें अपना संचालन बंद करने और 30 नवंबर तक देश से चले जाने को कहा था. वर्ल्ड विजन के क्षेत्रीय निदेशक बेंग योह ने कहा, ‘‘टीम के लिए यह बेहद दुखद दिन है. उन्हें अपने सहयोगियों और उन बच्चों को अलविदा कहना पड़ा जिनकी वे मदद कर रहे थे.’’

इन एनजीओ का निष्कासन पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियों का इन एनजीओ पर सालों से बढ़ते अविश्वास के कारण हुआ है. दरअसल इस संदर्भ में साजिश की बात होना और विदेशियों पर जासूसी के आरोप लगाना आम बात हैं. 

Trending news