इंटरपोल ने दिया श्रीलंका बम विस्फोट मामले में मदद करने का प्रस्ताव
Advertisement
trendingNow1519013

इंटरपोल ने दिया श्रीलंका बम विस्फोट मामले में मदद करने का प्रस्ताव

पेरिस में इस संगठन का मुख्यालय है और यह विश्व स्तर पर पुलिस सहयोग की सुविधा मुहैया कराता है.

(फाइल फोटो)

कोलंबो : इंटरपोल ने सोमवार को कहा कि वह श्रीलंका में ईस्टर समारोह के समय गिरजाघरों और महंगे होटलों में हुये सिलसिलेवार आठ बम धमाकों की जांच के लिए इस देश की सरकार के साथ पूरा सहयोग करने को तैयार है.  इंटरपोल के महासचिव जुर्गेन स्टोक ने टि्वटर पर जारी संदेश में कहा, ‘‘इंटरपोल इस भयावह हमले की कड़ी निंदा करता है और राष्ट्रीय अधिकरणों के द्वारा की जा रही जांच में अपना पूर्ण सहयोग देने का प्रस्ताव करता है.’’ 

8 धमाकों में 290 मौतों के बाद श्रीलंका में आपातकाल घोषित, आधी रात से होगा लागू

पेरिस में इस संगठन का मुख्यालय है और यह विश्व स्तर पर पुलिस सहयोग की सुविधा मुहैया कराता है. स्टॉक ने कहा कि इंटरपोल, सदस्य देश के निवदेन पर एक दुर्घटना प्रत्युत्तर दल तैनात कर सकता है ताकि निर्दिष्ट जगह पर संकट का हल निकालने की दिशा में मदद हो सके. 

VIDEO: बीजेपी नेता की फिसली जुबान कहा, 'साइकिल' का बटन दबा नरेंद्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाएं

उन्होंने कहा, ‘‘हमारी सहानुभूति एवं प्रार्थनाएं पीड़ित परिजनों एवं उनके मित्रों के लिए हैं.’’ गौरतलब है कि रविवार को श्रीलंका के गिरजाघरों और महंगे होटलों को निशाना बनाते हुए आठ विस्फोट किए गए. इन हमलों में 290 लोग मारे गए हैं और 500 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं.

(इनपुट भाषा)

Trending news