ईरान ने शुरू की लापता विमान की खोज, सभी 66 यात्रियों की हो गई थी मौत
Advertisement

ईरान ने शुरू की लापता विमान की खोज, सभी 66 यात्रियों की हो गई थी मौत

एक अधिकारी ने कहा कि विमान की खोज का दायरा विशाल एवं दूरस्थ क्षेत्र में फैलीं 100 पर्वत चोटियों तक विस्तारित हो सकता है.

बीती रात भारी बर्फबारी और बारिश की वजह से अधिकारियों ने खोज अभियान रोक दिया था. (Reuters/20 Feb, 2018)

तेहरान: ईरान ने जगरोस पर्वतीय क्षेत्र में रविवार (18 फरवरी) को लापता हुए एक यात्री विमान की आज खोज शुरू कर दी. इसमें 66 लोग सवार थे. सरकारी टेलीविजन ने कहा कि रविवार (18 फरवरी) को खराब मौसम की वजह से खोज अभियान में बाधा आई, लेकिन बाद में मौसम परिस्थितियों में सुधार हुआ. हेलीकॉप्टर अब असीमन एअरलाइंस की उड़ान संख्या ईपी3704 वाले विमान की खोज के अभियान में शामिल होने को तैयार हैं. बीती रात भारी बर्फबारी और बारिश की वजह से अधिकारियों ने खोज अभियान रोक दिया था. दोहरे इंजन वाला एटीआर-72 विमान 25 साल से सेवा में था और रविवार (18 फरवरी) को यह स्थानीय समयानुसार सुबह आठ बजे राजधानी के मेहराबाद से यासुज शहर के लिए रवाना हुआ था.

  1. दोहरे इंजन वाला एटीआर-72 विमान 25 साल से सेवा में था.
  2. 18 फरवरी को यह सुबह आठ बजे मेहराबाद से यासुज शहर के लिए रवाना हुआ था.
  3. यह ईरान के दक्षिण-पश्चिमी जगरोस क्षेत्र में डेना पर्वत पर हादसे का शिकार हुआ था.

ऐसा माना जाता है कि यह ईरान के दक्षिण-पश्चिमी जगरोस क्षेत्र में डेना पर्वत पर हादसे का शिकार हो गया, लेकिन एक अधिकारी ने कहा कि विमान की खोज का दायरा विशाल एवं दूरस्थ क्षेत्र में फैलीं 100 पर्वत चोटियों तक विस्तारित हो सकता है. नागरिक उड्डयन संगठन के मुर्तजा दहगान ने सरकार टेलीविजन से कहा, ‘‘चिह्नित खोज क्षेत्र में दृश्यता बहुत अच्छी नहीं है और वहां विक्षोभ की स्थिति है, अत: इन सुरक्षा चिंताओं का ध्यान रखा जाना चाहिए.’’

सरकारी टेलीविजन ने कहा, ‘‘इन सभी स्थितियों के बावजूद जमीनी और हवाई दोनों टीम सक्रिय हैं. अनुमति मिलते ही ड्रोन विमानों का इस्तेमाल भी किया जाएगा.’’ इसने कहा कि आज करीब 100 पर्वतारोही राहतकर्मियों को तैनात किया गया. फ्रांस की हवाई सुरक्षा एजेंसी बीईए ने कहा कि वह ब्रिटेन की ‘एयर एक्सीडेंट्स इन्वेस्टीगेशन ब्रांच’ के नेतृत्व वाली जांच में शामिल होगी. बीईए के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘तीन जांचकर्ता और हमारे तकनीकी सलाहकार घटनास्थल पर जाएंगे.’’

Trending news