Iran: मजहबी ठेकेदारों ने क्रांति को कुचलने का निकाला खौफनाक रास्ता, सुनकर आप भी सहम जाएंगे
topStories1hindi1589657

Iran: मजहबी ठेकेदारों ने क्रांति को कुचलने का निकाला खौफनाक रास्ता, सुनकर आप भी सहम जाएंगे

Iran: महिलाओं पर अपनी मनमर्जियां थोपने के आदी रहे मजहबी ठेकेदारों के लिए ये बगावत बर्दाश्त के बाहर है. लिहाजा, उन्होंने इस क्रांति को कुचलने का एक नया रास्ता निकाला है. ऐसा तरीका जिसके बारे में सुन कर आप भी सहम जाएंगे.

Iran: मजहबी ठेकेदारों ने क्रांति को कुचलने का निकाला खौफनाक रास्ता, सुनकर आप भी सहम जाएंगे

Girls poisoned in Iran: महसा अमीनी, इस नाम को आप भूले नहीं होंगे. महसा अमीनी की कब्र पर लगे पत्थर में कुर्दिश ज़बान में लिखा है, 'डियर जीना...तुम कभी नही मरोगी. तुम एक प्रतीक बनकर हमेशा के लिए अमर हो जाओगी.' नीचे तारीख 1 अक्टूबर 2022 लिखी है. 22 साल की महसा अमीनी सच में प्रतीक बन चुकी हैं. हिजाब ही नहीं हुकूमत के खिलाफ क्रांति का प्रतीक. ऐसी क्रांति, जिसकी तपिश सिर्फ इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ ईरान ही नहीं, बल्किदुनिया भर के मजहबी ठेकेदारों को झुलसा रही है.


लाइव टीवी

Trending news