खामेनी ने अमेरिकी ‘छल’ को लेकर आगाह किया
Advertisement

खामेनी ने अमेरिकी ‘छल’ को लेकर आगाह किया

ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनी ने परमाणु समझौते के तहत प्रतिबंध हटाए जाने के कुछ दिनों बाद बुधवार को अमेरिकी ‘छल’ को लेकर आगाह किया। उनके बयान से एक बात स्पष्ट हो जाती है कि तेहरान और वॉशिंगटन के बीच संबंधों में अब तक भी तनाव है।

तेहरान: ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनी ने परमाणु समझौते के तहत प्रतिबंध हटाए जाने के कुछ दिनों बाद बुधवार को अमेरिकी ‘छल’ को लेकर आगाह किया। उनके बयान से एक बात स्पष्ट हो जाती है कि तेहरान और वॉशिंगटन के बीच संबंधों में अब तक भी तनाव है।

वैसे दोनों देशों के बीच तनाव बीते रविवार को उस वक्त सामने भी आया था जब अमेरिका ने ईरान के खिलाफ मिसाइल से संबंधित प्रतिबंधों का खुलासा किया। परमाणु समझौते के क्रियान्वयन के बाद अपने पहले बयान में खामेनी ने राष्ट्रपति हसन रूहानी को ‘अमेरिकी छल’ को लेकर आगाह किया है। उन्होंने रूहानी को पत्र लिखा है। रूहानी को लिखे जवाबी पत्र में खामेनी ने कहा, ‘हमें यह देखना होगा कि दूसरे पक्ष अपने वादों को पूरा करते हैं या नहीं।’ 

Trending news