अब यमन के विद्रोहियों पर इजरायल ने की एयर स्ट्राइक, हमास-हिजबुल्लाह के बाद हूती के ठिकाने तबाह
Advertisement
trendingNow12452169

अब यमन के विद्रोहियों पर इजरायल ने की एयर स्ट्राइक, हमास-हिजबुल्लाह के बाद हूती के ठिकाने तबाह

Yemen News: हूती पर हमले के साथ ही इजरायल ने साफ कर दिए है कि यह लड़ाई केवल सीमित युद्ध नहीं रह गई है, बल्कि वह एक साथ कई मोर्चों पर लड़ सकता है. हिजबुल्लाह और हूती विद्रोहियों पर इजरायल के हमले से मिडिल ईस्ट में संघर्ष और भी गहरा होता दिख रहा है.

अब यमन के विद्रोहियों पर इजरायल ने की एयर स्ट्राइक, हमास-हिजबुल्लाह के बाद हूती के ठिकाने तबाह

Israel Airstrike on Houthi: लग रहा है अब इजरायल पीछे मुड़कर देखने वाला नहीं है. इसी बीच इजरायली सेना ने हूती पर भी हमला कर दिया है. इसके साथ ही इजरायल अपने बड़े दुश्मनों हिजबुल्लाह, हमास और यमन के हूती विद्रोहियों के खिलाफ एक साथ लड़ रहा है. उसकी आक्रामक कार्रवाई जारी है. हाल ही में हिजबुल्लाह पर इजरायल के हमलों के बाद, अब खबर है कि इजरायल ने यमन में हूती विद्रोहियों के ठिकानों पर भी तगड़ा हमला किया है.

हूतियों के ठिकानों पर हमले किए

असल में रविवार शाम को इजराइली सेना ने कहा है कि इजराइल पर हाल ही में हुए हमले के जवाब में दर्जनों विमानों ने यमन में हूतियों के ठिकानों पर हमले किए हैं. सेना ने कहा कि उसने होदेदा शहर में बिजली संयंत्रों और समुद्री बंदरगाह सुविधाओं को निशाना बनाया. हूतियों ने शनिवार को बेन गुरियन हवाई अड्डे पर बैलिस्टिक मिसाइल से हमला किया था. यह हमला तब हुआ था जब इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू वहां पहुंच रहे थे.

हूती विद्रोहियों ने भी इजरायल पर दागी मिसाइल

हालांकि कई इंटरनेशनल रिपोर्ट्स में यह दावा है कि यमन के हूती विद्रोहियों ने तेल अवीव के पास बेन गुरियन एयरपोर्ट पर मिसाइल अटैक किया है. ग्रुप के अल-मसीरा टीवी पर शनिवार को प्रसारित एक बयान में, ग्रुप के सैन्य प्रवक्ता याह्या सारेया ने यह ऐलान किया. सारेया ने कहा कि इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के आगमन पर बेन गुरियन एयरपोर्ट पर एक 'बैलिस्टिक मिसाइल' दागी गई. नेतन्याहू शुक्रवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करने के बाद शनिवार को वापस देश लौट आए थे.

'अपराधों का जवाब'

सारेया ने कहा कि हूती ग्रुप इजरायल के अपराधों का जवाब देना जारी रखेगा. गाजा पट्टी और लेबनान के समर्थन में अपनी कार्रवाई को बढ़ाने में संकोच नहीं करेगा. इससे पहले इजरायली रक्षा बलों ने कहा कि उन्होंने यमन से लॉन्च सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल को सफलतापूर्वक रोक दिया. इस घटना की वजह से तेल अवीव सहित पूरे मध्य इजरायल में हवाई हमले के सायरन बजने लगे.

Trending news