Gaza War: बंधक परिवार फोरम ने कहा कि गाजा से बाकी 109 बंधकों की वापसी ‘केवल बातचीत के माध्यम से ही संभव है’.
Trending Photos
Israel Hamas War: इजरायली सेना ने गाजा पट्टी से छह बंधकों के शव बरामद किए हैं. इजरायल रक्षा बलों (आईडीएफ) की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि यागेव बुचशताब, अलेक्जेंडर डैनसीग, अवराम मुंदर, योरम मेट्ज़गर, हैम पेरी और ब्रिटिश-इजरायली नादव पॉपलवेल के शव सोमवार को खान यूनिस क्षेत्र से बरामद किए गए.
बीबीसी के मुताबिक इनमें से पांच की मौत की घोषणा इजरायल की ओर से पहली कर दी गई थी. हालांकि माना जा रहा था कि अब्राहम मुंदर अभी भी जीवित है.
शवों की बरामदगी के बाद, इजरायल के राष्ट्रपति इसहाक हर्जोग ने मंगलवार को कहा, 'हमें सभी बंधकों को वापस लाने के लिए काम करने से एक पल के लिए भी नहीं रुकना चाहिए.'
हमास ने पहले दावा किया था कि पॉपलवेल की मौत महीनों पहले इजरायली हवाई हमले में लगी चोटों के कारण हुई थी।
वापसी केवल बातचीत से ही संभव
रिपोर्ट के मताबिक बंधक परिवार फोरम ने कहा कि छह लोगों को गाजा ले जाने से पहले जिंदा अगवा किया गया था.
फोरम ने आगे कहा कि गाजा से बाकी 109 बंधकों की वापसी ‘केवल बातचीत के माध्यम से ही संभव है’.
फोरम ने इजरायल सरकार से ‘वर्तमान में विचाराधीन समझौते को अंतिम रूप देने के लिए अपनी पूरी शक्ति से प्रयास करने’ की अपील की.
हमास के बंदूकधारियों द्वारा 7 अक्टूबर को दक्षिणी इजरायल पर किए गए अभूतपूर्व हमले के जवाब में इजरायल ने गाजा में सैन्य अभियान शुरू किया. हमास के हमले के दौरान लगभग 1,200 लोग मारे गए और 251 बंधक बनाए गए।. क्षेत्र के हमास द्वारा संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, तब से गाजा में 40,173 से अधिक लोग मारे गए हैं.
Photo courtesy- Reuters