PM Netanyahu Accused Yoav Gallant: रिपोर्ट के मुताबिक, इजरायली कैबिनेट में आंतरिक युद्ध जैसा माहौल बन गया था. इजरायल-हमास जंग को लेकर प्रधानमंत्री नेतन्याहू और रक्षा मंत्री गैलेंट ने एक-दूसरे पर आरोप लगाए. इस दौरान दोनों मे कड़े लहजे में अपनी बातें रखीं.
Trending Photos
Israeli Cabinet Internal Row: इजरायल और हमास के बीच जारी युद्ध के बीच इजरायली कैबिनेट में आंतरिक कलह उभर कर सामने आया है. कैबिनेट मीटिंग में प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और रक्षा मंत्री योव गैलेंट के बीच तेज बहस के दौरान एक-दूसरे पर अशोभनीय आरोप भी लगाए गए. इसको दुनिया भर में अचरज की निगाह से देखा जा रहा है.
नेतन्याहू का गैलेंट पर "इजरायल विरोधी नैरेटिव" अपनाने का आरोप
रक्षा मंत्री योव गैलेंट द्वारा चल रहे युद्ध में हमास पर "संपूर्ण जीत" हासिल करने के बेंजामिन नेतन्याहू के लक्ष्य को "अस्पष्ट" कहने के बाद इजरायली प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने पलटवार किया है. पीएम नेतन्याहू ने गैलेंट पर "इजरायल विरोधी नैरेटिव" अपनाने का आरोप लगाया जो सुरक्षा बलों की गति और चल रही वार्ता को नुकसान पहुंचा रहा है.
निजी सुरक्षा ब्रीफिंग के दौरान सांसदों के सामने बगावती कमेंट
न्यूयॉर्क टाइम्स ने इजरायली पीएमओ के हवाले से कहा, "जब गैलेंट इजरायल विरोधी नैरेटिव अपनाते हैं, तो वह बंधकों की रिहाई के समझौते तक पहुंचने की संभावनाओं को नुकसान पहुंचाता है." विशेष रूप से, गैलेंट ने सोमवार (12 अगस्त) को एक निजी सुरक्षा ब्रीफिंग के दौरान सांसदों के सामने बगावती कमेंट किया. उन्होंने कहा, "मैं सभी नायकों को युद्ध के ढोल, 'पूर्ण विजय', और वह सब बकवास सुन रहा हूं.
गैलेंट को लिकुड एमके टैली गोटलिव ने दिया जवाब
रिपोर्टों के मुताबिक, गैलेंट ने तंज के लहजे में कहा कि जब युद्ध पर चर्चा की बात आई तो मैंने नायकों का वह साहस देखा. फायरब्रांड और पॉपुलर नेता लिकुड एमके टैली गोटलिव ने कथित तौर पर उनके जवाब में कहा, "मैं इसके लिए तैयार नहीं हूं कि आप प्रधानमंत्री के शब्दों के इस तरह के मतलब निकालें." इस पर गैलेंट ने कहा, “मैं तथ्यों और कार्रवाई के साथ बहस करने के लिए तैयार हूं. मैं मीडिया और राजनीति में कमज़ोर हो सकता हूं, लेकिन सुरक्षा के मामले में मुझे पता है कि मैं किस बारे में बात कर रहा हूं.''
कैबिनेट से निकाले और वापस लिए जा चुके हैं गैलेंट
बैठक के बाद गोटलिव ने नेतन्याहू से गैलेंट को बर्खास्त करने का आग्रह किया. नेसेट विदेश मामलों और रक्षा समिति की अध्यक्ष यूली एडेलस्टीन ने उन्हें गैलेंट से सवाल पूछने के लिए भी रोका. विशेष रूप से, गैलेंट को राष्ट्रीय सुरक्षा तंत्र में दरार के बारे में चेतावनी देने के बाद मार्च 2023 में नेतन्याहू द्वारा निकाल दिया गया था. हालांकि, सार्वजनिक विरोध के कारण गैलेंट को दो सप्ताह बाद फिर से बहाल कर दिया गया था.
मध्य पूर्व में अब पनडुब्बी तैनात करेगा अमेरिका!
इजरायली कैबिनेट में आंतरिक कलह बढ़ने की खबर के बीच अमेरिका ने रविवार (11 अगस्त) को तेल अवीव को हमास, हिजबुल्लाह और ईरान की तिहरी मार से बचाने के लिए मध्य पूर्व में एक गाइडेड मिसाइल पनडुब्बी की तैनाती का आदेश दिया. पेंटागन के अनुसार, रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन ने अपने इजरायली समकक्ष से बात की और यूएसएस अब्राहम लिंकन एयरक्राफ्ट करियर स्ट्राइक समूह को क्षेत्र में और अधिक तेज़ी से जाने के लिए कहा है.
ये भी पढ़ें - Israel targets Hezbollah: इजरायल ने लगातार दूसरे दिन हिजबुल्लाह के ठिकानों पर बरसाए बम, मिलिट्री इमारतों को बनाया निशाना
तेहरान और बेरूत में इजरायली ऑपरेशन से जंग की आशंका
इसके अतिरिक्त लड़ाकू जेट और नौसेना के युद्धपोतों को अशांत क्षेत्र में ले जाने के कुछ दिनों बाद व्हाइट हाउस द्वारा एक महत्वपूर्ण मिलिट्री एसेट की ताजा तैनाती की गई है. तेहरान में हमास प्रमुख इस्माइल हानिया और बेरूत में हिजबुल्लाह के टॉप कमांडर फुआद शुक्र की सिलसिलेवार हत्याओं के बाद इजराइल जवाबी हमले की आशंका जता रहा है जो युद्ध में बदल सकता है.
ये भी पढ़ें - Mossad News: तेहरान में मई में ही मारा जाता हमास चीफ हानिया, मोसाद ने ईरानी एजेंटों से ही रखवाया 3 कमरों में बम