Joe Biden: ‘इसे स्वीकारना आसान नहीं लेकिन...’ चुनावी दौड़ से हटने के बाद अपनी टीम से बोले जो बाइडेन
Advertisement
trendingNow12349224

Joe Biden: ‘इसे स्वीकारना आसान नहीं लेकिन...’ चुनावी दौड़ से हटने के बाद अपनी टीम से बोले जो बाइडेन

Kamala Harris: राष्ट्रपति जो बाइडेन कहा कि कोविड-19 संक्रमण के चलते वह अभी लोगों के बीच नहीं जा पा रहे हैं, लेकिन वह जल्द ही उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के साथ चुनाव प्रचार करते नजर आएंगे.

Joe Biden: ‘इसे स्वीकारना आसान नहीं लेकिन...’ चुनावी दौड़ से हटने के बाद अपनी टीम से बोले जो बाइडेन

US Elections 2024: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने नवंबर में प्रस्तावित राष्ट्रपति चुनाव की दौड़ से पीछे हटने के अपने फैसले को सोमवार को ‘सही कदम’ करार दिया. उन्होंने कहा कि कोविड-19 संक्रमण के चलते वह अभी लोगों के बीच नहीं जा पा रहे हैं, लेकिन वह जल्द ही उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के साथ चुनाव प्रचार करते नजर आएंगे.

बाइडन (81) ने रविवार को राष्ट्रपति पद की दौड़ से बाहर होने की घोषणा की था. उन्होंने डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के लिए भारतीय-अफ्रीकी मूल की कमला हैरिस (59) के नाम की सिफारिश की थी.

नाम बदला लेकिन मिशन नहीं
अपनी पूर्व प्रचार टीम को फोन पर संबोधित करते हुए बाइडन ने इसके सदस्यों जोर देकर कहा कि अभियान टीम का नाम बदलकर भले ही ‘हैरिस कैंपेन’ कर दिया गया है, लेकिन इसका मिशन वही है-डोनाल्ड ट्रंप को हराना.

जून में अपने रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रंप के साथ बहस में खराब प्रदर्शन के बाद से ही बाइडेन पर राष्ट्रपति पद की दौड़ से बाहर होने के दबाव का सामना कर रहे थे. उनकी सेहत को लेकर जारी अटकलों के कारण भी डेमोक्रेटिक पार्टी में उनकी जगह किसी और को राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी सौंपने की मांग जोर पकड़ने लगी थी.

मैं कहीं नहीं जा रहा हूं
राष्ट्रपति अभी कोविड-19 संक्रमण की चपेट में होने के कारण आइसोलेशन में हैं. उन्होंने अपनी पूर्व प्रचार टीम से कहा, अगर मुझे कोविड नहीं हुआ होता, तो मैं वहां आपके साथ बैठा होता, आपके साथ खड़ा होता. कोविड अगले तीन-चार दिन तक मुझे लोगों से दूर रखेगा, लेकिन मैं जल्द मैदान में उतरने वाला हूं, मैं कहीं नहीं जा रहा हूं.'

बाइडन ने कहा, 'कोविड ने मुझे अभी कुछ दूर रखा है, लेकिन मैं चाहता हूं कि लोग याद रखें कि हमने जो किया है, वह अविश्वसनीय है और हम आगे भी बहुत कुछ करने जा रहे हैं.”

कमला हैरिस को दिल से अपनाएं
बाइडन ने कहा, 'मैं टीम से कहना चाहूंगा कि उन्हें (कमला हैरिस) दिल से अपनाएं. वह शानदार हैं. मैं सभी के प्रयासों के लिए उनका आभार जताना चाहूंगा. मैं जानता हूं कि कल का घटनाक्रम चौंकाने वाला है और इसे स्वीकार करना आपके लिए आसान नहीं है, लेकिन यह सही कदम था.'

राष्ट्रपति ने कहा, ‘मैं जानता हूं कि इसे स्वीकार करना मुश्किल है, क्योंकि आपने मुझे इस दौड़ में जिताने के लिए, उम्मीदवारी हासिल करने के लिए, और फिर राष्ट्रपति पद के चुनाव में विजयी बनाने के लिए अपना तन-मन और आत्मा झोंक दी थी.’

मैं कहीं नहीं जा रहा हूं'
बाइडेन कहा, 'मैं कहीं नहीं जा रहा हूं. मैं कमला के साथ चुनाव प्रचार करूंगा. मैं निवर्तमान राष्ट्रपति के रूप में, कानून पारित कराने से लेकर चुनाव प्रचार तक में कड़ी मेहनत करूंगा.'

बाइडन ने कहा, 'हमें अभी भी लोकतंत्र को बचाने की जरूरत है. ट्रंप अभी भी समुदाय के लिए खतरा हैं. वह देश के लिए खतरा हैं. मेरे विदेश नीति सहयोगियों, मेरे समकक्षों और देश-दुनिया के लोगों से पूछें. मैं उम्मीद करता हूं कि मेरी तरह कमला का भी पूरे दिल और आत्मा से सहयोग करेंगे.'

Trending news