जैश-ए-मोहम्मद सरगना मसूद ने उगला जहर, बोला- पाक सरकार जेहादियों की 'मदद' करे तो हल हो सकता है कश्मीर विवाद
Advertisement

जैश-ए-मोहम्मद सरगना मसूद ने उगला जहर, बोला- पाक सरकार जेहादियों की 'मदद' करे तो हल हो सकता है कश्मीर विवाद

आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के मुखिया मसूद अजहर ने एक बार फिर कश्मीर को लेकर जहर उगला है। मसूद अजहर ने कहा है कि अगर पाकिस्तान सरकार थोड़ी हिम्मत दिखाए तो कश्मीर और जल विवाद हल हो सकता है। इसके लिए पाकिस्तान सरकार को केवल जेहादियों के लिए मार्ग खोलना है।

जैश-ए-मोहम्मद सरगना मसूद ने उगला जहर, बोला- पाक सरकार जेहादियों की 'मदद' करे तो हल हो सकता है कश्मीर विवाद

नई दिल्ली: आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के मुखिया मसूद अजहर ने एक बार फिर कश्मीर को लेकर जहर उगला है। मसूद अजहर ने कहा है कि अगर पाकिस्तान सरकार थोड़ी हिम्मत दिखाए तो कश्मीर और जल विवाद हल हो सकता है। इसके लिए पाकिस्तान सरकार को केवल जेहादियों के लिए मार्ग खोलना है।

 

अजहर ने जेहादी गुटों से कश्मीर में अपनी सक्रियता बढ़ाने को कहा है। जैश-ए-मोहम्मद की साप्ताहिक पत्रिका अल-कलाम में प्रकाशित अजहर की अपील में कहा गया है कि निर्णायक फैसला लेने में दिखाई गई देरी से पाकिस्तान कश्मीर में ऐतिहासिक मौका खो सकता है।

पत्रिका के पहले पन्ने पर अजहर ने लिखा है 'अगर पाकिस्तान सरकार थोड़ी हिम्मत दिखाए तो कश्मीर की मुश्किल और पानी की समस्या एक बार में हमेशा के लिए हल हो जाएंगे। कुछ और नहीं तो (पाकिस्तानी) सरकार को मुजाहिद्दीनों के लिए रास्ता साफ कर देना चाहिए। फिर अल्लाह की मर्जी रही तो 1971 की सभी कड़वी यादें 2016 की फतह की खुशी में गायब हो जाएंगी।'

गौर हो कि जम्मू-कश्मीर में उरी आतंकी हमले के बाद पीओके में भारतीय सेना की आतंकियों के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक पर लगभग सभी देश भारत के साथ हैं। आतंकवाद के मुद्दे पर भारत लगातार पाकिस्तान को ग्लोबल मंच पर बेनकाब कर रहा है। दूसरी तरफ अमेरिका भी आतंकी संगठनों पर कार्रवाई करने को लेकर पाकिस्तान पर दबाव डाल रहा है।

Trending news