Nuclear Attack: रूस के राष्ट्रपति पुतिन के परमाणु हमले की धमकी को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने सीरियस बताया है. उन्होंने कहा कि दुनिया परमाणु जंग के मुहाने पर खड़ी है.
Trending Photos
Joe Biden on Nuclear Attack: रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध के बीच परमाणु हमले का खतरा बढ़ता जा रहा है. इसको लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि कोल्ड वॉर के बाद यह पहला मौका है, जब न्यूक्लियर अटैक का खतरा मंडरा रहा है. बाइडेन ने कहा कि पुतिन जो परमाणु धमकी दे रहे हैं, वो मजाक नहीं है. उन्होंने कहा कि जिस तरह के हालात हैं, उससे ऐसा लग रहा है कि हम उसी तरफ बढ़ रहे हैं.
परमाणु जंग के मुहाने पर दुनिया
बता दें कि बाइडेन का ये बयान पुतिन की उस धमकी के बाद आया, जिसमें उन्होंने कहा था कि हवा का रूख पश्चिमी देशों की तरफ कभी भी मुड़ सकता है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा है कि दुनिया शीत युद्ध के बाद पहली बार परमाणु जंग के मुहाने पर खड़ी है और वे रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और यूक्रेन के बीच पैदा हुए इस खतरनाक युद्ध के बीच इससे बचने का रास्ता खोज रहे हैं.
पुतिन नहीं कर रहे मजाक
बाइडेन ने न्यूयॉर्क में डेमोक्रेटिक पार्टी के फंडरेजिंग कार्यक्रम में कहा कि हमने 1962 में कैनेडी और क्यूबा के मिसाइल संकट के बाद परमाणु जंग की आशंका का सामना नहीं किया है. बाइडेन ने कहा कि पुतिन मजाक नहीं कर रहे हैं. उन्होंने यूक्रेन पर अपने आक्रमण को आगे बढ़ाने के लिए परमाणु हथियारों का इस्तेमाल करने की धमकी दी है.
अमेकिरी संस्थानों पर हमला
अमेरिकी राष्ट्रपति ने अमेरिकी संस्थानों पर हमले की चेतावनी दी है और मीडिया बैरन रूपर्ट मर्डोक के बेटे जेम्स मर्डोक के न्यूयॉर्क घर पर परमाणु हथियारों का उपयोग करने वाले रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के खतरे की बात की. बाइडेन ने कहा कि पुतिन की सेना यूक्रेन में काफी कम प्रदर्शन कर रही है. हम यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि पुतिन का ऑफ-रैंप क्या है?
यूक्रेनी क्षेत्र पर कब्जा
बाइडेन ने कहा कि पुतिन ने अपने परमाणु हथियारों को नवीनीकृत कर दिया है, क्योंकि उन्होंने यूक्रेनी क्षेत्र में कब्जे की घोषणा की है.
ये खबर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर