अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने तालिबान को दी खुली चेतावनी, '...तो अंजाम भयानक होंगे'
Advertisement
trendingNow1969657

अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने तालिबान को दी खुली चेतावनी, '...तो अंजाम भयानक होंगे'

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अफगानिस्तान में फंसे अपने नागरिकों से वादा किया है कि वे उन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लेंगे. बाइडेन ने यह भी कहा है कि अमेरिकी सेना का साथ देने वाले अफगान के लोगों की सुरक्षा के लिए भी उनकी सरकार कदम उठाएगी. साथ ही उन्होंने तालिबान को भी चेतावनी दे डाली है.

फाइल फोटो

वॉशिंगटन: अफगानिस्तान (Afghanistan) को लेकर आलोचनाओं का सामना कर रहे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने तालिबान को चेतावनी देते हुए अपने हर नागरिक को सुरक्षित बाहर निकालने का वादा किया है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि अमेरिका की मदद करने वाले अफगानियों का भी ख्याल रखा जाएगा. राष्ट्रपति ने कहा कि हर एक अमेरिकी नागरिक जो अफगानिस्तान से वापसी चाहता है उसको वापस लाया जाएगा. साथ ही हम अफगान के लोगों को भी वापस लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जिन्होंने अफगानिस्तान में 20 साल तक जंग के दौरान हमारा साथ दिया.

  1. अफगान के लोगों की भी मदद का किया वादा
  2. नागरिकों की वापसी के बाद लौट आएंगे सैनिक
  3. सैनिकों की वापसी के  फैसले को सही ठहरा चुके हैं बाइडेन
  4.  

Afghan में हैं 6000 Troops

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने बताया कि अफगानिस्तान से सभी को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए 6,000 सैनिक मौके पर मौजूद हैं. उन्होंने कहा कि हम 14 अगस्त के बाद से अब तक 9,000 लोगों को अफगानिस्तान से सुरक्षित वापस ला चुके हैं. जबकि जुलाई के अंत से अब तक लगभग 14,000 लोगों को वहां से बाहर निकाला गया है. पिछले 24 घंटों में वहां से अमेरिकी सेना की निगरानी में 11 चार्टर्ड फ्लाइट रवाना की गई हैं.

VIDEO

ये भी पढ़ें -Kabul Airport के बाहर पिछले कई घंटों से फंसे हैं 220 Indians, बसों में बैठकर कर रहे अंदर दाखिल होने का इंतजार

‘मैं नहीं जानता नतीजा क्या होगा’

बाइडेन ने शुक्रवार को कहा, ‘अफगान से लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने का अभियान बेहद जोखिम भरा है और इसका अंतिम नतीजा क्या होगा ये कहा नहीं जा सकता. मैं इस संबंध में लगातार बातचीत कर रहा हूं, हम किसी भी कीमत पर अपने नागरिकों को कुछ नहीं होने देंगे. जो भी नागरिक वापस आना चाहता है, हम उसे घर लेकर आएंगे. हम उन अफगानियों की भी मदद करेंगे, जिन्होंने पिछले 20 सालों तक हमारा साथ दिया’. 

Airlift पर कही ये बात 

यूएस प्रेसिडेंट ने कहा कि हमने दुनिया का सबसे बड़ा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया है और ये इतिहास के सबसे बड़े और सबसे कठिन एयरलिफ्ट में से एक है. जब हमारा रेस्क्यू मिशन खत्म हो जाएगा, हम अपनी सेना को पूरी तरह से वहां से हटा लेंगे. बाइडेन ने कहा कि उन्होंने तालिबान को स्पष्ट कर दिया है कि अगर किसी भी अमेरिकी नागरिक या सैनिक को नुकसान पहुंचाया, तो अंजाम भयानक होंगे. 

 

Trending news