अब कुर्सी छोड़ें बाइडेन और कमला को बना दें अमेरिका का राष्ट्रपति, टीम हैरिस के पूर्व कर्मचारी का गजब सुझाव
Advertisement
trendingNow12509039

अब कुर्सी छोड़ें बाइडेन और कमला को बना दें अमेरिका का राष्ट्रपति, टीम हैरिस के पूर्व कर्मचारी का गजब सुझाव

Kamala Harris News: कमला हैरिस के पूर्व कम्युनिकेशंस डायरेक्टर जमाल सिमंस ने एक ऐसा रास्ता सुझाया है जिससे उपराष्ट्रपति के पास अभी भी राष्ट्रपति बनने का मौका हो सकता है.

अब कुर्सी छोड़ें बाइडेन और कमला को बना दें अमेरिका का राष्ट्रपति, टीम हैरिस के पूर्व कर्मचारी का गजब सुझाव

US President News: कमला हैरिस भले ही 5 नवंबर को हुए राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप से हार गई हों, वह अब भी अमेरिका के सबसे बड़े पद पर काबिज हो सकती हैं. उनकी टीम के एक पुराने सदस्य ने कमला के राष्ट्रपति बनने का रोडमैप सामने रखा है. टीम हैरिस के पूर्व कम्युनिकेशंस डायरेक्टर, जमाल सिमंस ने कहा कि राष्ट्रपति जो बाइडेन चाहें तो इतिहास रचा जा सकता है. सिमंस के मुताबिक, 'बाइडेन अगले 30 दिनों में राष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे सकते हैं (और) कमला हैरिस को अमेरिका का पहला महिला राष्ट्रपति बना सकते हैं.' 

'इतिहास बनाने में मदद कर सकते हैं बाइडेन'

सिमंस ने CNN पर एक पैनल डिस्कशन के दौरान यह अजीब सुझाव सामने रखा. उन्होंने कहा, 'जो बाइडेन एक असाधारण राष्ट्रपति रहे हैं, उन्होंने अपने द्वारा किए गए बहुत से वादों को पूरा किया है. एक वादा बचा है जिसे वह एक ट्रांजीशनल व्यक्ति होने के नाते पूरा कर सकते हैं. वह अगले 30 दिनों में राष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे सकते हैं, कमला हैरिस को संयुक्त राज्य अमेरिका का राष्ट्रपति बना सकते हैं.'

कैसे संभव होगा यह?

सिमंस ने तर्क दिया कि यह कदम हैरिस को सीनेट में राष्ट्रपति चुनाव प्रमाणित होने पर 'अपनी हार' की निगरानी करने से बचाएगा. उन्होंने कहा, 'इससे ट्रंप के लिए स्थिति बदल जाएगी, और अगली महिला के लिए चुनाव लड़ना आसान हो जाएगा.' उन्होंने कहा, 'निश्चित ही ऐसा कदम सुर्खियों में छा जाएगा, तब डेमोक्रेट्स को जनता का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करना होगा.'

उपराष्ट्रपति सीनेट के अध्यक्ष के रूप में भी कार्य करता है. इस भूमिका में वह कांग्रेस द्वारा राष्ट्रपति पद की दौड़ के परिणामों को प्रमाणित करता है.

यह भी पढ़ें: लोकतंत्र खतरे में है... कमला का डराना काम नहीं आया, US ने ट्रंप को फिर क्यों जिताया?

सिमंस ने आगे कहा, 'यह जो बाइडेन के नियंत्रण में है. अगर उन्होंने ऐसा किया, तो यह उनका आखिरी वादा पूरा करेगा और कमला हैरिस को संयुक्त राज्य अमेरिका का 47वां राष्ट्रपति बनने का मौका देगा. यह डोनाल्ड ट्रंप के सभी तीरों को कुंद कर देगा, है न? उन्हें हर चीज को रीब्रांड करना होगा. और अगली महिला राष्ट्रपति के लिए यह आसान बनाना होगा कि उन्हें पहली महिला होने का सारा बोझ न उठाना पड़े.'

तमाम खबरों पर नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Hindi News Today और पाएं Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी. देश-दुनिया की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और रहें अपडेटेड!

Trending news