Joe Biden: अगले महीने भारत दौरे पर आएंगे अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन, इस एजेंडे पर होगा फोकस
Advertisement
trendingNow11836995

Joe Biden: अगले महीने भारत दौरे पर आएंगे अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन, इस एजेंडे पर होगा फोकस

G-20 Summit India: देश की राजधानी नई दिल्ली में आयोजित होने वाले G-20 शिखर वार्ता के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) के भारत आने की पुष्टि हो गई है. अमेरिकी प्रशासन की ओर से जारी बयान के मुताबिक, बाइडेन अगले महीने 7 से 10 सितंबर तक भारत की यात्रा पर रहेंगे और G-20 समिट में शामिल होंगे.

Joe Biden file photo

US President Joe Biden India Visit: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए सात से 10 सितंबर तक भारत की यात्रा करेंगे और इस दौरान यूक्रेन युद्ध समेत कई वैश्विक मुद्दों पर अन्य नेताओं के साथ चर्चा करेंगे. व्हाइट हाउस ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि राष्ट्रपति बाइडन, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जी-20 नेतृत्व की सराहना भी करेंगे. जी20 के विश्व नेताओं का शिखर सम्मेलन नौ से 10 सितंबर को नयी दिल्ली में होगा. इसके भारत में विश्व नेताओं के सबसे बड़े सम्मेलन में से एक होने की संभावना है. भारत ने इंडोनेशिया से एक दिसंबर 2022 को जी20 की अध्यक्षता संभाली थी.

इस एजेंडे पर होगा बाइडेन का फोकस

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरिन जीन-पियरे ने कहा, ‘राष्ट्रपति बाइडन और जी20 के सहयोगी स्वच्छ ऊर्जा और जलवायु परिवर्तन, यूक्रेन संघर्ष के आर्थिक तथा सामाजिक असर खत्म करने समेत कई वैश्विक मुद्दों को हल करने के लिए संयुक्त प्रयासों पर चर्चा करेंगे.

अपने हालिया अधिकारिक बयान में  उन्होंने ये भी कहा, ‘गरीबी की समस्या से बेहतर तरीके से लड़ने के लिए विश्व बैंक समेत बहुपक्षीय विकास बैंकों की क्षमता बढ़ाने पर भी चर्चा की जाएगी.’

जीन-पियरे ने बताया कि नयी दिल्ली की यात्रा के दौरान राष्ट्रपति बाइडन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जी-20 के नेतृत्व की सराहना भी करेंगे और आर्थिक सहयोग के प्रमुख मंच के रूप में जी20 के लिए अमेरिका की प्रतिबद्धता की पुष्टि करेंगे. व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जैक सुलिवान ने कहा कि शिखर सम्मेलन से इतर बाइडन की विभिन्न नेताओं के साथ वार्ता में जलवायु परिवर्तन, यूक्रेन-रूस युद्ध और अन्य वैश्विक चुनौतियों पर चर्चा की जाएगी.

छावनी में तब्दील रहेगी दिल्ली

जी-20 की इस अहम मेजबानी के दौरान जब नई दिल्ली में पूरी दुनिया के सभी बड़े वैश्विक नेता मौजूद होंगे तब दिल्ली में चप्पे-चप्पे पर अतिरिक्त सुरक्षा रहेगी. दिल्ली सरकार ने स्कूलों के लिए छुट्टी का ऐलान किया है. इसके साथ ही केंद्र सरकार के सभी मंत्रालयों की अलग भूमिका दिखाई देगी.

(इनपुट: न्यूज़ एजेंसी पीटीआई भाषा के साथ)

Trending news