AIM 9x Sidewinder: इस अमेरिकी मिसाइल ने चीन के सपने कर दिए चकनाचूर, जासूसी गुब्बारे का निकाल दिया धुआं; देखें वीडियो
Chinese spy balloon: हाल ही में अमेरिकी सेना ने चीनी जासूसी गुब्बारे को मार गिराया. इसके बाद ये चर्चा चल रही है कि अमेरिका ने इसके लिए किस मिसाइल का इस्तेमाल किया. आप भी देखिए कैसे धुआं-धुआं हो गया जासूसी चीनी गुब्बारा.
Trending Photos

Spy Balloons: कुछ दिनों पहले अमेरिका की सेना ने चीन के जासूसी गुब्बारे को अटलांटिक महासागर के ऊपर से मार गिराया था. इस गुब्बारे को AIM-9X SIDEWINDER मिसाइल से धुआं-धुआं कर दिया गया. इसके लिए अमेरिकी वायु सेना के एफ-22 रैप्टर विमान का इस्तेमाल किया गया था. इस मिसाइल की कीमत लगभग 3 करोड़ रुपये है. इस घटना के तुरंत बाद ही अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इस मिशन में शामिल पायलट को बधाई देने के बारे में बात कही. चीन ने अमेरिका के इस एक्शन पर गुस्सा जताया है. आइए जानते हैं इस मिसाइल के बारे में.