यूक्रेन की एक ग्राम सभा में ग्रेनेड से हमला कर दिया गया. हमला करने वाला शख्स स्थानीय नेता बताया जा रहा है. शख्स ने एक के बाद एक तीन हैंड ग्रेनेड एक्टिवेट करके भरी सभा में फेंक दिए. इसके बाद जोरदार धमाका हुआ जिसमें 1 शख्स की मौत हो गई, वहीं 26 लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए.
Trending Photos
Blast in Ukraine: यूक्रेन से एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है. यहां एक शख्स ने ग्राम परिषद की बैठक में ग्रेनेड फेंक दिया. मामला शुक्रवार का है जहां यूक्रेन के एक ग्राम पार्षद ने मीटिंग में बैठे लोगों पर बम से हमला कर दिया. इस घटना में एक शख्स की मौत हो गई और 26 लोगों के घायल होने की खबर है. मामला दोपहर करीब 11.00 बजे का है. यह पूरी वारदात कैमरे में कैद हो गई.
बिल्डिंग में ग्रेनेड से हमला
यूक्रेनी मीडिया एजेंसी इंटरफैक्स की मानें तो मामला जकारपटिया में केरेत्स्की ग्राम परिषद का है और ग्रेनेड से हमला करने वाला शख्स ग्राम परिषद का ही डिप्टी है. स्थानीय पुलिस ने अपने फेसबुक पेज पर यह जानकारी दी कि उन्हें घटना की जानकरी 11.37 हुई और शिकायतकर्ता ने बताया कि मुकाचेवो जिले के केरेत्स्की काउंसिल की बिल्डिंग में ग्रेनेड से हमला किया गया है.
Breaking News : पश्चिमी यूक्रेन में एक बैठक के दौरान ग्रेनेड अटैक. धमाकों से दहला पूरा इलाका, ब्लास्ट में 26 घायल ...6 की हालत नाजुक#BreakingNews #Ukraine #GrenadeAttack @DChaurasia2312 pic.twitter.com/HvjGL0ZC9q
— Zee News (@ZeeNews) December 15, 2023
वीडियो देख दहल जाएगा दिल
पुलिस ने बताया कि इस हादसे में मरने वाले का नाम फ्यूज है जिसमें से 6 की हालात गंभीर बनी हुई है. ग्रेनेड अटैक की पूरी घटना हॉल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि अटैक करने वाला शख्स किनारे खड़ा है और बाद में वो जेब से एक के बाद एक तीन ग्रेनेड निकालता है. इसके बाद उसने बम को एक्टिवेट करके जमीन पर फेंक दिया. पहला ग्रेनेड जमीन पर गिरते ही वहीं भयानक ब्लास्ट हुआ और अफरा-तफरी मच गई. ब्लास्ट की वजह से पास में रखे टेबल के चिथड़े उड़ गए. उसके बाद हॉल के अंदर लोग जान बचाने के लिए जमीन की लेट गए लेकिन फिर भी धमाका बेहद जोरदार था जिसके वजह से 26 लोग बुरी तरह से घायल हो गए. वीडियो देख आप भी दहशत में आ जाएंगे. फिलहाल घायलों का उपचार कराया जा रहा है.