अब तक 162 लोगों की मौत इन बम धमाकों में हुई है. यह धमाके ईसाइयों के त्योहार ईस्टर के दौरान किए गए हैं. श्रीलंका की पुलिस इस समय अलर्ट पर है.
Trending Photos
नई दिल्ली : श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में रविवार दोपहर को 8वां बम धमाका हुआ है. कोलंबो में दोपहर में 7वां और 8वां बम धमाका कुछ ही अंतराल में हुआ है. 7वें धमाके में 2 लोगों की मौत हुई है. श्रीलंका पुलिस के अनुसार आठवां धमाका आत्मघाती विस्फोट था जिसमें तीन पुलिसकर्मी की मौत हो गई. श्रीलंका की सरकार ने देश में सिलसिलेवार बम विस्फोटों के बाद रात में कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है.रक्षा मंत्रालय ने कहा कि कर्फ्यू शाम छह बजे से सुबह छह बजे तक जारी रहेगा. इस बीच, राजधानी में विभिन्न धार्मिक स्थलों के आसपास सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.
सभी सोशल मीडिया मंचों को ब्लॉक करने का फैसला
राष्ट्रपति के सचिव उदय आर सेनाविरत्ने की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि सरकार ने गलत सूचना के प्रसार को रोकने के लिए सभी सोशल मीडिया मंचों को ब्लॉक करने का फैसला किया है. प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने विस्फोटों की शुरुआती जांच का विवरण नहीं बताया और कहा कि पुलिस बाद में जानकारी देगी. उन्होंने पत्रकारों से कहा, ‘‘ पुलिस आपको जांच के बाद जानकारी देगी. पुलिस और सुरक्षा बलों को निर्देश दिया गया है कि वह अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज करें.’’
अब तक 162 लोगों की जानें इन बम धमाकों में जा चुकी हैं. इनमें 35 विदेशी भी शामिल हैं. साथ ही 500 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर है. ये धमाके ईसाइयों के त्योहार ईस्टर के दौरान किए गए हैं. श्रीलंका की पुलिस इस समय अलर्ट पर है. साथ ही सेना को भी तैनात किया गया है. इससे पहले रविवार सुबह कोलंबो के चर्च और पांच सितारा होटलों में हुए 6 सीरियल बम ब्लास्ट में करीब 160 मौतें हो चुकी थीं.
श्रीलंका में रविवार को हुए सिलसिलेवार बम विस्फोटों से 10 दिन पहले देश के पुलिस प्रमुख ने चेतावनी जारी करके कहा था कि आत्मघाती हमलावर ‘अहम गिरजाघरों’ को निशाना बना सकते हैं. पुलिस प्रमुख पी. जयसुंदरा ने 11 अप्रैल को एक गुप्तचर चेतावनी शीर्ष अधिकारियों को भेजी थी. सोशल मीडिया पर बम धमाकों के कुछ वीडियो भी सामने आए हैं. इनमें देखा जा सकता है कि धमाके के बाद एक चर्च की छत ही उड़ गई. साथ ही चर्च की दीवारें भी क्षतिग्रस्त हुई हैं. लोगों में चीख पुकार मची थी. हालांकि ज़ी न्यूज इन वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
Another bomb exploded #srilanka pic.twitter.com/cJ9qgpMKRB
— Ramika manamperi (@Ramika37712177) April 21, 2019
यह भी पढ़ें : श्रीलंका सीरियल ब्लास्ट LIVE: 35 विदेशियों समेत 156 लोगों की मौत, PM मोदी ने जताया शोक
बता दें कि ईस्टर (Easter 2019) के मौके पर रविवार को श्रीलंका (Sri Lanka) में सीरियल धमाके (Serial blasts) हुए हैं. श्रीलंका पुलिस को इससे पहले छह जगहों पर धमाके की सूचना मिली थी. छह बम धमाकों में से 3 कोलंबो के चर्च और 3 धमाके होटलों में हुए. इन 6 धमाकों में 160 लोगों की मौत हुई थी.
बताया जा रहा है कि कोलंबो (Colombo) में 40, निगोंबो (Negombo) में 62 और बाटिकालो (Baticaloa) में 27 लोगों की जान गई है. पुलिस का मानना है कि घायलों की संख्या बढ़ सकती हैं. ये धमाके उस वक्त हुए जब चर्च में ईस्टर के मौके पर प्रार्थना सभा चल रही थी.
यह भी पढ़ें : श्रीलंका सीरियल ब्लास्ट का LIVE VIDEO: देखें कैसे उड़ गई चर्च की छत, हर तरफ मची चीख-पुकार
Bomb blasts in colombo Church #Ester #Srilanka pic.twitter.com/79OSeKHdNa
— Honey Badger (@HoneyBadgerRulz) April 21, 2019
धमाके के बाद पूरे शहर में अफरातफरी का माहौल बना हुआ है. एंबुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है. स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए भारी संख्या में सुरक्षाबल सड़कों और घटनास्थल पर पहुंच गए हैं.
#WATCH: PM Narendra Modi in Chittorgarh,Rajasthan, says, "India stands with the citizens of Sri Lanka, in such a crisis India will do whatever it can to help Sri Lanka." #SriLankaBlasts pic.twitter.com/T2eHlxFpGK
— ANI (@ANI) April 21, 2019
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी श्रीलंका में हुए सीरियल धमाकों पर शोक व्यक्त किया है. पीएम मोदी ने कहा है कि भारत इस दुख की घड़ी में श्रीलंका की जनता के साथ है. इस समय श्रीलंका की जितनी भी मदद संभव हो पाएगी, भारत करेगा.