श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में रविवार को ईसाइयों के त्योहार ईस्टर के दौरान सीरियल ब्लास्ट हुए हैं. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक श्रीलंकाई मीडिया ने खबर दी है इनमें 100 से अधिक लोगों की मौत हुई है.
Trending Photos
नई दिल्ली : श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में रविवार को ईसाइयों के त्योहार ईस्टर के दौरान सीरियल ब्लास्ट हुए हैं. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक श्रीलंकाई मीडिया ने खबर दी है इनमें 100 से अधिक लोगों की मौत हुई है. साथ ही 300 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं. सोशल मीडिया पर उसी चर्च का ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें इन धमाके की भयावहता साफ दिखाई पड़ रही है.
Another bomb exploded #srilanka pic.twitter.com/cJ9qgpMKRB
— Ramika manamperi (@Ramika37712177) April 21, 2019
सोशल मीडिया में वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि धमाके कितना तेज था. धमाके के बाद चर्च की पूरी छत ही उड़ गई है.
Bomb blasts in colombo Church #Ester #Srilanka pic.twitter.com/79OSeKHdNa
— Honey Badger (@HoneyBadgerRulz) April 21, 2019
साथ ही हर ओर सिर्फ खून ही खून देखा जा सकता है. साथ ही लोग दहशत में दिख रहे हैं. अंदर का नजारा काफी दर्दनाक है. लोग चीक पुकार लगाते सुने जा सकते हैं. चर्च की दीवारों भी उड़ गईं.
Inside Church Video -
More than 25 reported dead & more than 200 injured following several explosions in #Colombo #Srilanka pic.twitter.com/VpZ2nru01Y— अभिषेक द्विवेदी (@dwivedi344) April 21, 2019
साथ ही चर्च की बेंच भी टूट गईं और इधर-उधर बिखर गईं. हालांकि ज़ी न्यूज इन वीडियो की पुष्टि नहीं कर रहा है.