Israel-Iran Updates: इजराइल ने 25 दिन बाद ईरान पर जबरदस्त पलटवार किया है. उसने ईरान की राजधानी तेहरान समेत 4 शहरों पर हमला किया. इजराइल के निशाने पर ईरान के सैन्य ठिकाने भी रहे. सबसे खास बात यह है कि पीएम नेतन्याहू खुद ईरान पर हमले की मॉनिटिरिंग कर रहे थे. उनके साथ इजराइल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट भी मौजूद थे. 1 अक्टूबर को ईरान ने इजराइल पर हमला किया था. इजराइल ने अब उसी का जवाब दिया है. इजरायल और ईरान से जुड़ी हर खबर के लिए जुड़े रहिए हमारे जी न्यूज के लाइव के साथ.
Trending Photos
Israel strikes Iran updates: इजरायल ने शनिवार तड़के ईरान की राजधानी तेहरान और पास के शहरों में बमबारी की है. इजरायल की सेना की ओर से इस हमले की पुष्टि भी की गई है. उधर ईरान ने कहा है कि ईरान इजरायल के किसी भी 'आक्रामकता' का जवाब देने के लिए तैयार है अर्ध-सरकारी एजेंसी के मुताबिक ईरान की अर्ध-सरकारी तस्नीम समाचार एजेंसी ने शनिवार (26 अक्टूबर, 2024) को सूत्रों का हवाला देते हुए कहा कि ईरान इजरायल के किसी भी 'आक्रामकता' का जवाब देने के लिए तैयार है.
तस्नीम ने सूत्रों के हवाले से कहा, "इसमें कोई संदेह नहीं है कि इजरायल को किसी भी कार्रवाई के लिए आनुपातिक प्रतिक्रिया का सामना करना पड़ेगा." अर्ध-सरकारी तस्नीम समाचार एजेंसी ने पहले बताया कि ईरानी राजधानी के पश्चिम में कई विस्फोट सुने गए हैं. अर्ध-सरकारी फ़ार्स समाचार एजेंसी के अनुसार, शनिवार की सुबह स्थानीय समयानुसार तेहरान में भी कई विस्फोट सुने गए.
देश-दुनिया की तमाम ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे लाइव ब्लॉग के साथ.