Israel-Hamas War Live: जंग के बीच OIC की बैठक, गाजा अस्पताल हमले को लेकर इजरायल पर बोला हमला
Advertisement
trendingNow11920025

Israel-Hamas War Live: जंग के बीच OIC की बैठक, गाजा अस्पताल हमले को लेकर इजरायल पर बोला हमला

Israel Hamas war live update 18th October 2023: हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध से जुड़ी तमाम छोटी-बड़ी खबरों का लेटेस्ट अपडेट जानने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग से जुड़े रहें...

Israel-Hamas War Live: जंग के बीच OIC की बैठक, गाजा अस्पताल हमले को लेकर इजरायल पर बोला हमला
LIVE Blog
18 October 2023
16:10 PM

गाजा अस्पताल हमले पर बोले पुतिन- यह त्रासदी और मानवीय आपदा है

गाजा अस्पताल में हुए हमले पर रूसी राष्ट्रपति पुतिन का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि अस्पताल पर यह हमला एक त्रासदी और मानवीय आपदा है. उन्होंने यह भी कहा कि मुझे उम्मीद है कि यह एक संकेत होगा कि संघर्ष समाप्त होना चाहिए.

14:29 PM

बाइडेन-नेतन्याहू के बीच हुई बातचीत

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू से द्विपक्षीय वार्ता की. बातचीत के बाद नेतन्याहू ने कहा कि अमेरिका अपने वादे पर खरा उतरा. इसके साथ ही उन्होंने हमास को ISIS से ज्यादा खतरनाक बताया. जो बाइडेन ने अमेरिका के लिए भी मुश्किल वक्त बताया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमास ISIS से भी बर्बर है. हम इजरायल के सात हैं और मदद करते रहेंगे.

13:38 PM

इजरायल के तेल अवीव पहुंचे जो बाइडेन

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन हमास से युद्ध के बीच इजरायल के तेल अवीव पहुंच गए हैं. इजरायल पहुंचने पर प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गले लगाकर जो बाइडेन का स्वागत किया.

12:14 PM

जो बाइडेन के स्वागत में लगे पोस्टर

हमास के साथ जारी युद्ध के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन आज इजरायल पहुंच रहे हैं, जहां वो इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात करेंगे. इस बीच तेल अवीव में बाइडेन के स्वागत में पोस्टर लगाए गए हैं.

10:55 AM

बाइडेन की यात्रा से पहले इजरायल में सुरक्षा के कड़े इंतजाम

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की इजरायल यात्रा से पहले तेल अवीव में सुरक्षा कड़ी की गई है.

09:45 AM

गाजा के अस्पताल में धमाके के बाद ईरान की इजरायल को चेतावनी, कहा- ISIS से भी अधिक नफरत वाला शासन

गाजा शहर के अल-अहली अरब अस्पताल में धमाके और लोगों की मौत के बाद ईरान ने इजरायल को चेतावनी देते हुए आईएसआईएस से भी अधिक नफरत वाला शासन बताया है. ईरानी विदेश मंत्री होसैन अमीराब्दुल्लाहियन ने कहा, 'अल-अहली अरब अस्पताल में बमबारी और एक हजार से अधिक निर्दोष महिलाओं और बच्चों के नरसंहार में जायोनी शासन के भयानक अपराध के बाद  ISIS से भी अधिक नफरत करने वाले इस नकली शासन के खिलाफ वैश्विक एकता का समय आ गया है.'

09:33 AM

गाजा में ग्राउंड ऑपरेशन के लिए इजरायल तैयार

हमास से जारी युद्ध के बीच इजरायल अब गाजा में ग्राउंड ऑपरेशन के लिए तैयार है. IDF ने दक्षिणी क्षेत्र में ट्रेनिंग का वीडियो जारी किया है, जिसमें जवान फायरिंग करते नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही इजरायल ने लेबनान सीमा के पास भी हमले तेज कर दिए हैं और आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया है. हमले को लेकर हिजबुल्लाह ने 5 की मौत का दावा किया है. इस बीच हिजबुल्लाह भी लगातार हमले कर रहा है है और उसने उत्तरी इजरायल में रॉकेट दाग कर कई गाड़ियों को निशाना बनाया है. इसके बाद इजरायल ने हिजबुल्लाह को चेतावनी दी है और कहा कि IDF जरूरत पड़ने पर दो मोर्चों पर लड़ने के लिए तैयार है.

09:19 AM

अस्पताल पर हुए हमले को लेकर संयुक्त राष्ट्र की नाराजगी

गाजा में अस्पताल पर हुई बमबारी को लेकर संयुक्त राष्ट्र ने नाराजगी जताई है. यूएन महासचिव एंटनी गुटारेस ने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताई है.

08:50 AM

ईरान की इजरायल को धमकी

गाजा के अस्पताल पर हुए धमाके के बाद ईरान ने इजरायल धमकी दी है. ईरान के विदेश मंत्री ने कहा कि इजरायल ISIS से ज्यादा खतरनाक है और यह इंसानियत का दुश्मन है.

07:12 AM

जो बाइडेन ने जॉर्डन दौरा रद्द किया

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपना जॉर्डन दौरा रद्द कर दिया है. दरअसल, फिलस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने जो बाइडन के साथ पूर्व नियोजित बैठक को रद्द कर दिया है. फिलस्तीन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि गाजा के अस्पताल पर हुए हवाई हमले के कारण राष्ट्रपति अब्बास ने बैठक रद्द करने का फैसला किया है. जॉर्डन में जो बाइडेन को जॉर्डन के राजा अब्दुल्ला द्वितीय और मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतेह अल-सीसी के साथ बैठक करनी थी, जिसमें इजरायल हमास युद्ध को लेकर चर्चा होती, लेकिन अब ये दौरा रद्द कर दिया गया है. इससे पहले जॉर्डन में भी कल हिंसक प्रदर्शन हुए थे. इजरायली दूतावास की ओर भीड़ ने मार्च निकाला था. इस दौरान वहां तोड़फोड़ और आगजनी भी हुई थी.

06:30 AM

बाइडेन के इजरायल दौरे से पहले जॉर्डन में हिंसक प्रदर्शन

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के इजरायल दौरे से पहले जॉर्डन में हिंसक प्रदर्शन शुरू हो गए हैं. उपद्रवियों ने इजरायल दूतावास के नजदीक की तोड़फोड़ और आगजनी की है. भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े हैं.

06:19 AM

आज इजरायल दौरे पर जाएंगे जो बाइडेन

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन आज इजरायल के दौरे पर जाएंगे. अपने इस दौरे के दौरान बाइडेन इजरायल के पीएम नेतन्याहू से मुलाकात करेंगे. दोनों के बीच हमास के साथ जंग को लेकर गंभीर चर्चा होगी.

06:08 AM

गाजा के सिटी अल अहली अस्पताल पर गिरा बम

इजरायल और हमास के बीच जारी युद्ध के बीच देर रात गाजा के सिटी अल अहली अस्पताल पर बम गिरा है, जिसमें करीब 300 लोगों की जान गई है. इसके लिए हमास ने इजरायल को जिम्मेदार ठहराया है. वहीं, इजरायल ने कहा है कि ये हमास का बम उन्हीं के इलाके में गिरा है.

Trending news