जून में ही इस बात की पुष्टि की गई थी कि ड्यूक और डचेस ऑफ ससेक्स रॉयल फाउंडेशन को छोड़ कर अपना अलग चैरिटेबल संगठन बना रहे हैं. तब केनसिंग्टन पैलेस ने अपने एक बयान में कहा था कि 'ये बदलाव उनके रॉयल हाईनेस के काम और जिम्मेदारियों को बेहतरीन ढंग से पूरा करने के लिए तैयार किए गए हैं, ताकि वे अपने नए गृहस्थ जीवन में अपनी चैरिटी गतिविधि को बेहतर ढंग से संचालित कर सकें.'
Trending Photos
लंदन: मेगन मार्कल को पति प्रिंस हैरी, उनके भाई प्रिंस विलियम और विलियम की पत्नी केट मिडलटन के साथ द रॉयल फाउंडेशन में शामिल हुए एक साल से अधिक का वक्त बीत चुका है. वहीं अब हैरी और मेगन के निकलने के साथ ही आधिकारिक तौर पर संगठन का नाम भी बदल दिया गया है.
जून में ही इस बात की पुष्टि की गई थी कि ड्यूक और डचेस ऑफ ससेक्स रॉयल फाउंडेशन को छोड़ कर अपना अलग चैरिटेबल संगठन बना रहे हैं. तब केनसिंग्टन पैलेस ने अपने एक बयान में कहा था कि 'ये बदलाव उनके रॉयल हाईनेस के काम और जिम्मेदारियों को बेहतरीन ढंग से पूरा करने के लिए तैयार किए गए हैं, ताकि वे अपने नए गृहस्थ जीवन में अपनी चैरिटी गतिविधि को बेहतर ढंग से संचालित कर सकें.' वहीं जुलाई में आई ईऑनलाईन डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, ससेक्स के नए संगठन का नाम 'ससेक्स रॉयल फाउंडेशन ऑफ द ड्यूक एंड डचेस ऑफ ससेक्स' होगा और लघु में 'ससेक्स रॉयल' होगा.
लाइव टीवी देखें-:
इसके साथ ही विलियम और केट की चैरिटी को भी मंगलवार को नया नाम मिल गया है. इसकी पुष्टि हो गई है कि इसका आधिकारिक नाम 'द रॉयल फाउंडेशन ऑफ द ड्यूक एंड डचेस ऑफ कैंब्रिज एंड द ड्यूक एंड डचेस ऑफ ससेक्स' से बदल कर 'द रॉयल फाउंडेशन ऑफ द ड्यूक एंड डचेस ऑफ कैंब्रिज' कर दिया गया है.