Viral News: हाथी दूसरे 'हाथी' को समझ रहा था हथिनी से प्यार में रोड़ा, मार-मार किया ऐसा हाल
Advertisement
trendingNow1973698

Viral News: हाथी दूसरे 'हाथी' को समझ रहा था हथिनी से प्यार में रोड़ा, मार-मार किया ऐसा हाल

Male Elephant Attacks Love Rival: नर हाथी समझ ही नहीं पाया कि वह जिसपर हमला कर रहा है वह एक पुतला है या सच का हाथी. उसने पार्क में लगे हाथी के पुतले के टुकड़े कर दिए.

हाथी के पुतले पर हाथी का हमला | फोटो साभार- वायरल प्रेस.

बैंकॉक: थाईलैंड (Thailand) से एक हैरान करने वाला मामला (Viral News) सामने आया है. यहां एक हाथी पार्क में घुसा और वहां लगे हाथी के पुतले को पटक-पटक कर मारने (Elephant Fights With Love Rival) लगा. जिसे देखकर पार्क में मौजूद लोग हैरान रह गए. इस घटना का वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

  1. नेशनल पार्क में हुई ये अजीबोगरीब घटना
  2. अधिकारियों ने किया पुतला हटाने का फैसला
  3. घटना में कोई हताहत नहीं हुआ

पुतला देख भड़क गया हाथी

मिरर में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, नर हाथी जंगल में भटक कर खाने की तलाश में थाईलैंड के Khao Yai National Park में आ गया. वहां नर हाथी ने हाथी के पुतले को देख लिया और वह भड़क गया. हाथी को लगा वह हथिनी के प्यार में उसके लिए रोड़ा है.

ये भी पढ़ें- ससुर को बहू आई इतनी पसंद, भगा ले गया; बच्चा भी हुआ पैदा

VIDEO

हाथी पुतले को समझ रहा था प्यार का दुश्मन

नेशनल पार्क के ऑफिसर Ple Srichai ने कहा कि यह बहुत मजाकिया है कि जंगल से आए हाथी ने हाथी के पुतले पर हमला कर दिया. नर हाथी अक्सर हथिनी पर अधिकार जमाने के लिए लड़ाई करते हैं. हमारा मानना है कि इस मामले में भी ऐसा ही हुआ. इसीलिए नर हाथी अपने जैसे दूसरे हाथी को देखकर नाराज हो गया. हालांकि उसे पता नहीं था कि वह महज हाथी का एक पुतला है.

fallback

पुतले का हो गया बुरा हाल

राहत की बात है कि इस घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ है. हालांकि हाथी ने पुलते का बुरा हाल कर दिया. अधिकारियों ने फैसला किया है कि वो हाथी के पुतलों को दूसरे पार्क में शिफ्ट कर देंगे. जिससे दोबारा कभी कोई हाथी पुतले पर हमला नहीं करे.

ये भी पढ़ें- 26 लाख में कराई Butt Surgery, अब बैठ भी नहीं सकती ये मॉडल

जान लें कि एशिया में पाए जाने हाथी ज्यादातर समय अकेले रहते हैं, वे खास मौकों पर ही झुंड में शामिल होते हैं. वहीं अफ्रीका में पाए जाने वाले हाथी पूरी जिंदगी झुंड में ही रहते हैं, उन्हें अकेला रहना पसंद नहीं होता है.

LIVE TV

Trending news