5 साल तक बिना काम के शख्स को मिलती रही सैलरी, इस ट्रिक से कंपनी को बनाता रहा 'उल्लू'
Advertisement
trendingNow11054344

5 साल तक बिना काम के शख्स को मिलती रही सैलरी, इस ट्रिक से कंपनी को बनाता रहा 'उल्लू'

एक शख्स अपनी कंपनी को पांच साल तक बेवकूफ बनाता रहा और बिना काम किए महीने की पूरी पगार भी उठाता रहा. इस बारे में शख्स ने खुद ऑनलाइन शेयर प्लेफॉर्म रेडिट पर बताया है..

5 साल तक बिना काम के शख्स को मिलती रही सैलरी, इस ट्रिक से कंपनी को बनाता रहा 'उल्लू'

नई दिल्लीः मेहनत का फल मीठा होता है.. ये तो आपने सुना होगा. लेकिन एक निकम्मे इंसान ने इस कहावत को गलत ठहराते हुए अपने पांच साल के निकम्मेपन का पूरा फायदा उठाया है. इस शख्स ने आराम के लिए जो ट्रिक अपनाई है, उसके बारे में एक नौकरीपेशा इंसान सोच भी नहीं सकता. आइये आपको बताते हैं यह शख्स कंपनी को कैसे पांच साल तक उल्लू बनाता रहा और सैलरी भी उठाता रहा...

खुद ही किया अपने निकम्मेपन का बखान

इस शख्स ने खुद ही अपने इस अनोखे अनुभव के बारे में ऑनलाइन शेयरिंग साइट Reddit पर विस्तार से बताया है. अपनी पहचान छिपाते हुए इस शख्स ने कहा कि वह अन्य कर्मचारियों की तरह अपनी वर्किंग शिफ्ट में जरा भी मेहनत नहीं करता था और यह सिलसिला पांच साल तक ऐसे ही जारी रहा. और तो और उसे इस पांच साल में कई बार सैलरी हाइक के साथ प्रमोशन भी मिला.

ये भी पढ़ेंः CNG या Electric गाड़ियों में कम खर्चीली कौन? जान लें और अभी अपना भ्रम कर लें दूर

9 घंटे का काम पांच मिनट में

इस शख्स की वर्क प्रोफाइल डेटा एंट्री ऑपरेटर की थी. उसने 2015 में यह नौकरी शुरू की थी. काम के लिए उसे कंपनी की तरफ से मेल पर कुछ डॉक्यूमेंट्स भेजे जाते थे. जिसे रात की शिफ्ट में डेटा के रूप में सिस्टम में फीड करना होता था. वो कुछ नहीं करता था और कभी-कभी तो सो भी जाता था.

ऐसे इजाद किया शातिराना तरीका

इस शातिर शख्स ने बताया कि काम न करने के लिए वह कोड का इस्तेमाल करता था, जिससे उसका काम मुश्किल से पांच मिनट में निपट जाता है. इस चीट कोड को उसने एक फ्रीलांस सॉफ्टवेयर डेवलपर से तैयार करवाया था, जिसके एवज में उसे अपनी दो महीने की सैलरी दी थी.

ये भी पढ़ेंः सरकार ने कोविड-19 टीकाकरण पर आखिर कितने खर्च किए, आंकड़ा आ गया सामने

पांच साल फुल आराम और पैसा ही पैसा

कोडिंग के बाद उसे पूरी रात सिर्फ आराम ही करना होता था. वो रातभर अपने लैपटॉप को चलता हुआ छोड़ देता था. जिससे कि यह लगे कि वो रात भर ऑनलाइन काम करता रहा. गौर करने वाली बात यह है कि पांच साल में कोई भी यह भांप नहीं पाया कि यह शख्स बिना काम किए सैलरी उठाता रहा. दूसरे कर्मचारियों से कंपटीशन में आगे रहने के लिए वह कोड में बदलाव भी करवाता रहता था.

LIVE TV

Trending news