Trending Photos
टोक्यो: जापान (Japan) का कुछ हिस्सा इस समय भारी बारिश (Heavy Rain) की चपेट में है. एक स्थानीय अधिकारी और देश की मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वीकेंड में मध्य जापानी शहर अटामी में हुई मूसलाधार बारिश के कारण भूस्खलन (Landslide) हुआ, जिसमें कम से कम 3 लोग की मौत (Died) हो गई है. साथ ही 100 से ज्यादा लोग लापता हो गए हैं.
टोक्यो से 90 किलोमीटर दूर दक्षिण-पश्चिम में बसे समुद्र तटीय शहर अटामी (Atami) में बाढ़, लैंडस्लाइड और कीचढ़ के कारण हालात खराब हैं. प्रवक्ता हिरोकी ओनुमा ने कहा कि यहां 3 मौतें हो चुकी हैं और 113 लोग अब भी लापता हैं. मरने वालों में एक महिला भी शामिल है.
यह भी पढ़ें: कोरोना से रिकवरी के बाद सामने आए ‘Bone Death’ के मामले, Mumbai में मिले 3 मरीज
VIDEO
शहर की 130 इमारतों को प्रभावित करने वाला यह लैंडस्लाइड शनिवार को सुबह करीब 10:30 बजे (0130 GMT) हुआ था. स्थानीय मीडिया ने कहा है कि ऐसा लगता है कि पानी, कीचड़ और मलबा नदी के जरिए बहकर समुद्र तक चला गया है.
मूसलाधार बारिश और भूस्खलन जापान में भूकंप, ज्वालामुखी विस्फोट और सूनामी जैसी उन प्राकृतिक आपदाओं की याद दिलाते हैं, जिन्होंने इस देश को भारी नुकसान पहुंचाया है. उधर टोक्यो में जल्द ही समर ओलंपिक शुरू होने वाले हैं.