महाभियोग मतदान से पहले पार्क गुएन के विरोध में भारी प्रदर्शन
Advertisement

महाभियोग मतदान से पहले पार्क गुएन के विरोध में भारी प्रदर्शन

संसद में महाभियोग पर मतदान से पहले घोटाले के आरोपों में घिरी राष्ट्रपति पार्क गुएन-हुये को पद से हटाने की मांग को लेकर लाखों लोग लगातार छठे सप्ताह आज सोल में एकत्रित हुए।

महाभियोग मतदान से पहले पार्क गुएन के विरोध में भारी प्रदर्शन

सोल : संसद में महाभियोग पर मतदान से पहले घोटाले के आरोपों में घिरी राष्ट्रपति पार्क गुएन-हुये को पद से हटाने की मांग को लेकर लाखों लोग लगातार छठे सप्ताह आज सोल में एकत्रित हुए।

दक्षिण कोरिया की राजधानी सोल में राष्ट्रपति पार्क के विरोध में होने वाले हालिया प्रदर्शनों से कुछ घंटे पहले विपक्षी पार्टियों ने महाभियोग प्रस्ताव पेश किया था। यह महाभियोग प्रस्ताव रविवार को सांसदों के समक्ष मतदान के लिए रखा जाएगा।

यह महाभियोग प्रस्ताव पारित होगा अथवा नहीं, लेकिन पार्क निश्चित रूप से दक्षिण कोरिया की पहली लोकतांत्रिक विधि से निर्वाचित ऐसी राष्ट्रपति बन जाएंगी, जो पांच साल का अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर सकीं। 

उल्लेखनीय है कि 64 वर्षीय पार्क पर अपने पुराने दोस्तों की मिलीभगत से धोखाधड़ी करने और पद का दुरुपयोग करने के आरोप लगाये गये हैं। हालांकि एक सवाल अभी भी शेष है कि वह स्वत: ही पद छोड़ देंगी या उन्हें हटाया जाएगा।

Trending news