मेक्सिको: राजमार्ग पर सड़क दुर्घटना, 10 की मौत
Advertisement

मेक्सिको: राजमार्ग पर सड़क दुर्घटना, 10 की मौत

मेक्सिको के गुरेरो राज्य में एक राजमार्ग पर तीन वाहन आपस में टकरा गए और उनमें आग लग गई. 

अधिकारी दुर्घटना के कारण का पता लगा रहे हैं.(प्रतीकात्मक तस्वीर)

मेक्सिको: मेक्सिको के गुरेरो राज्य में एक राजमार्ग पर तीन वाहन आपस में टकरा गए और उनमें आग लग गई. हादसे के कारण एक ही परिवार के पांच सदस्यों सहित कुल 10 लोगों की मौत हो गई. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, नागरिक सुरक्षा सचिव ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार मध्य रात्रि के ठीक पहले एकापुल्को और इक्सातापा-जियुआतनेजोबीच रिजॉर्ट को जोड़ने वाले राजमार्ग पर दो एसयूवी गाड़ियों और एक मोटरसाइकिल की भिड़ंत हो गई. दुर्घटना में पांच पर्यटक और उनके वाहन चालक और उसके सहयोगी की भी मौत हो गई. 

  1. दो एसयूवी गाड़ियों और एक मोटरसाइकिल की भिड़ंत हो गई
  2. एक ही परिवार के पांच सदस्यों सहित कुल 10 लोगों की मौत हो गई.
  3. 18 और आठ साल की उम्र के दो लड़के दुर्घटना में बच गए

परिवार के साथ यात्रा कर रहे 18 और आठ साल की उम्र के दो लड़के दुर्घटना में बच गए. उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. समाचारपत्र एक्सेलसियर के मुताबिक, परिवार अतोयाक डी अल्वारेज जा रहा था और जब दुर्घटना हुई उस समय वे अपनी मंजिल पर महज 15 मिनट में पहुंचने वाले थे. अन्य मृतकों में दूसरे एसयूवी वाहन का 76 वर्षीय चालक और मोटरसाइकिल पर सवार दो पुरुष हैं. तीनों तेकपन डी गेलेआना के रहने वाले थे, जहां दुर्घटना घटित हुई. अधिकारी दुर्घटना के कारण का पता लगा रहे हैं. 

यह भी पढ़ें- मेक्सिको व ग्वाटेमाला में भूकंप से 15 की मौत, सुनामी की चेतावनी

भूकंप से हिल गया था मेक्सिको 
मेक्सिको की राजधानी मेक्सिको सिटी में आए शक्तिशाली भूकंप से 224 लोगों के मरने की खबर है. इस भूकंप में शहर की दर्जनों इमारतें धराशायी हो गई. भूकंप की तीव्रता इतनी तेज थी कि दो करोड़ लोगों की आबादी वाला मेक्सिको सिटी थर्रा गया. यह भूकंप 1985 के विनाशकारी भूकंप की 32वीं बरसी पर आया है. 1985 में मेक्सिको में इसी दिन एक भीषण भूकंप आया था, जिसमें 10,000 लोगों की मौत हो गई थी. राहतकर्मी मलबे में दबे लोगों की तलाश कर रहे हैं. मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है. मरने वालों की संख्‍या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है.

यह भी पढ़ें- Video : 32 साल पहले भूकंप से कांपा था मेक्सिको, बरसी पर वही मंजर दोहराने से 224 से ज्‍यादा की मौत

भूकंप की यह घटना उस समय हुई जब मेक्सिको सिटी में लोग भूकंप के दौरान बचाव के लिए मॉक ड्रिल कर रहे थे. इस तबाही के बाद मेक्सिको के एयरपोर्ट पर थोड़ी देर के लिए विमान यातायात रोक दिया गया था. इसके बाद पूरे शहर की इमारतें खाली करवा ली गई. मंगलवार को आए भूकंप का केंद्र पुएब्ला प्रांत के एटेंसिगो के करीब था. यह इलाका मेक्सिको सिटी से 120 किलोमीटर की दूरी है. अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक भूकंप की गहराई 51 किलोमीटर थी. अकेले मोरलियोस राज्य में 54 लोग मारे गए हैं और पुएब्लो में 26 लोगों के मारे जाने की खबर है.

Trending news