Trending Photos
लंदन: कुछ हसीनाओं को अपनी खूबसूरती पर ज्यादा ही गुमान होता है. ब्रिटेन में रहने वाली मॉडल (British Model) अलॉ हफ (Alaw Haff) के साथ भी ऐसा ही है. अलॉ का दावा है कि तीन डेटिंग ऐप्स पर उनके अकाउंट को केवल इसलिए बैन किया गया, क्योंकि वे बेहद हॉट हैं. मॉडल का कहना है कि वो इतनी हॉट हैं कि लोगों को यकीन नहीं होता कि वो रियल हैं. अकाउंट बैन किए जाने पर उन्होंने Dating Apps की आलोचना की है.
'डेली स्टार' की रिपोर्ट के अनुसार, ब्रिटेन के वेल्स की रहने वाली 24 वर्षीय अलॉ हफ (Alaw Haff) ने कहा, ‘मेरी हॉटनेस के चलते डेटिंग ऐप्स को लगता है कि मेरे प्रोफाइल फेक हैं, इसलिए मेरे अकाउंट को बैन कर दिया जाता है. Tinder, Bumble और Hinge Apps पर बने मेरे अकाउंट को संबंधित कंपनियां कई बार प्रतिबंधित कर चुकी हैं’.
ये भी पढ़ें -पहले किया रिश्ते का कत्ल, बहन से बनाए संबंध फिर उसे मार दिया; जानें क्या है मामला?
मॉडल ने नेटफ्लिक्स पर 'Tinder Swindler' की डॉक्यूमेंट्री में दिखाए गए कॉनमैन Simon Leviev का जिक्र करते हुए कहा कि अभी तक उसके अकाउंट को प्रतिबंधित नहीं किया गया, लेकिन मुझे ब्लॉक कर दिया गया. बता दें कि Simon Leviev पर डेट्स के बहाने हजारों लोगों से ठगी का आरोप है. अलॉ हफ ने कहा, ‘डेटिंग ऐप्स मेरे साथ Tinder Swindler से भी बदतर व्यवहार कर रहे हैं. मुझे सिर्फ इसलिए ब्लॉक कर दिया क्योंकि मैं हुत हॉट हूं. लोग मेरे अकाउंट को फेक मानकर रिपोर्ट करते हैं’.
इस ब्रिटिश मॉडल के इंस्टाग्राम पर 67,000 फॉलोअर्स हैं. अलॉ हफ एक कंटेंट साइट पर फोटोज पोस्ट कर लाखों रुपये की कमाई करती हैं, लेकिन जब डेटिंग साइट की बात आती है तो लोग उनकी तस्वीरों को फेक मान लेते हैं. मॉडल ने ऐप्स से अपने अकाउंट्स को फिर से चालू करने का अनुरोध किया है. अलॉ हफ का कहना है कि उन्होंने ऐप्स को पहचान का प्रमाण भेजने की भी पेशकश की है. फिलहाल उन्हें कंपनी के जवाब का इंतजार है.