‘न्यायपालिका का अपमान करने’ के लिए मुर्सी के खिलाफ सुनवाई
Advertisement

‘न्यायपालिका का अपमान करने’ के लिए मुर्सी के खिलाफ सुनवाई

मिस्र के पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद मुर्सी और कई दूसरे धर्मनिरपेक्ष व्यक्तियों के खिलाफ ‘न्यायपालिका का अपमान’ करने के लिए सुनवाई शुरू की गई है। एक सप्ताह पहले ही मुर्सी को एक अन्य मामले में मौत की सजा सुनाई गई थी।

काहिरा : मिस्र के पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद मुर्सी और कई दूसरे धर्मनिरपेक्ष व्यक्तियों के खिलाफ ‘न्यायपालिका का अपमान’ करने के लिए सुनवाई शुरू की गई है। एक सप्ताह पहले ही मुर्सी को एक अन्य मामले में मौत की सजा सुनाई गई थी।

अदालत ने 63 साल के मुर्सी और 24 अन्य लोगों के खिलाफ सुनवाई 27 जुलाई तक के लिए स्थगित कर दी। इनमें राष्ट्रपति अब्दुल फतह अल सीसी के कुछ समर्थक भी शामिल हैं।

इन सभी लोगों पर साल 2012 में संसद के भीतर तथा सोशल मीडिया अथवा साक्षात्कारों में न्यायपालिका के अपमान वाली टिप्पणियां करने का आरोप है।

साल 2011 की का्रंति के दौरान एक कारागार तोड़ने के मामले में पिछले सप्ताह मुर्सी और मुस्लिम ब्रदरहुड के प्रमुख मोहम्मद बदी तथा इस संगठन के 100 से अधिक सदस्यों को मौत की सजा सुनाई गई थी।

अदालत ने आज की सुनवाई के दौरान उपस्थित नहीं होने वाले छह लोगों को गिरफ्तार करने का आदेश दिया है।

Trending news