VIDEO: रोड एक्सीडेंट में घायल हुआ हाथी का बच्‍चा, शख्स ने ऐसे बचाई जान
Advertisement
trendingNow1812723

VIDEO: रोड एक्सीडेंट में घायल हुआ हाथी का बच्‍चा, शख्स ने ऐसे बचाई जान

एक हादसे में हाथी का बच्चा घायल हो गया था जिसके बाद एक रेस्क्यू करने वाले शख्स ने उसे सीपीआर दिया और उसकी जान बच गई. ये वीडियो थाईलैंड का बताया जा रहा है

VIDEO: रोड एक्सीडेंट में घायल हुआ हाथी का बच्‍चा, शख्स ने ऐसे बचाई जान

नई दिल्लीः सड़क हादसे में इंसानों से अधिक बेजुवान जानवर हादसों का शिकार होते है. इन मासूमों को कभी कोई ट्रक या बस रौंद देती है तो कभी कार के नीचे आ जाते हैं. हालांकि, कुछ दरियादिल लोग भी हैं जो इनकी जिंदगी बचाने के लिए हमेशा आगे आते हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स घायल हाथी के बच्चे की जान बचाते दिख रहा है. इस वीडियो को IFS ऑफिसर प्रवीन कासवान ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. 

CPR के जरिए लौटी बच्चे की सांसें
दरअसल, एक हादसे में हाथी का बच्चा घायल हो गया था जिसके बाद एक रेस्क्यू करने वाले शख्स ने उसे सीपीआर दिया और उसकी जान बच गई. ये वीडियो थाईलैंड का बताया जा रहा है. जानकारी के लिए बता दें कि कार्डिया पल्मोनरी रिससिटैशन यानी सीपीआर, मरीज या घायल व्यक्ति की जान बचाने के लिए एक बहुत महत्वपूर्ण तरीका है. लोग इस वीडियो को देखकर कह रहे हैं अब भी दुनिया में कई ऐसे लोग हैं जिनमें मानवता जिंदा है. बच्चे को बचाने वाले इस शख्स का नाम मना श्रीवाते है.

जान बचाने वाले शख्स की हो रही वाहवाही
वीडियो देखने वाले इस शख्स की जमकर तारीफ कर रहे है. श्रीवाते ने अपनी लाइफ में कई इस तरह के रेस्क्यू ऑपरेशन कर तमाम दफा बेजुबान जानवरों की जान बचाई है. लेकिन उन्हें भी इस बात का अंदाजा नहीं था कि वो कभी किसी हाथी को सीपीआर देंगे. हादसा उस वक्त हुआ जब ये हाथी का बच्चा रोड क्रॉस कर रहा था तभी एक मोटरसाइकिल ने उसे जोर से टक्कर मार दी और उसकी सांसें थम गई.

ये भी पढ़ें-नेपाल की राजनीति में हलचल, प्रचंड ने केपी ओली को NCP चीफ के पद से हटाया

श्रीवाते के मुत‍ाबिक उस वक्‍त वो अपनी ड्यूटी खत्‍म कर रोड ट्रिप पर जा रहे थे कि अचानक से उन्होंने हादसे को देखा और उन्होंने ये कर भी दिखाया. वीडियो में देखा जा सकता है कि श्रीवाते किस तरह से नन्हे हाथी को दोनों हाथों से सीपीआर दे रहे हैं. इस घटना में बाइक चला रहा शख्स भी घायल हुआ है जिसका इलाज जारी है.

 

Trending news