मुफ्ती के साथ कंदील बलोच की ये सेल्फी हुई वायरल, देखें VIDEO
Advertisement
trendingNow1294561

मुफ्ती के साथ कंदील बलोच की ये सेल्फी हुई वायरल, देखें VIDEO

पाकिस्तनी मॉडल कंदील बलोच एक बार फिर सुर्खियों में है। इस बार वह अपनी एक सेल्फी को लेकर चर्चा में है। कंदील ने अपने फेसबुक और ट्वीटर अकांउट पर मुस्लिम धर्मगुरू मुफ्ती कावी के साथ कुछ सेल्फी पोस्ट की हैं। कंदील ने तीन सेल्फी पोस्ट की हैं जिसमें वह अलग-अलग अंदाज में दिख रही हैं।

तस्वीर के लिए साभार- यू-ट्यूब VIDEOग्रैब

नई दिल्ली: पाकिस्तनी मॉडल कंदील बलोच एक बार फिर सुर्खियों में है। इस बार वह अपनी एक सेल्फी को लेकर चर्चा में है। कंदील ने अपने फेसबुक और ट्वीटर अकांउट पर मुस्लिम धर्मगुरू मुफ्ती कावी के साथ कुछ सेल्फी पोस्ट की हैं। कंदील ने तीन सेल्फी पोस्ट की हैं जिसमें वह अलग-अलग अंदाज में दिख रही हैं।

एक सेल्फी में कंदील ने चश्मा लगा रखा है दूसरी तरफ मुफ्ती कावी ने सिर पर टोपी लगा रखी है। दूसरी सेल्फी में वो टोपी कंदील के सिर पर है और मुफ्ती साहब फोन पर बात करते हुए नजर आ रहे हैं, और तीसरी सेल्फी में कंदील कुछ एक्सप्रेशन देती हुई दिख रही रही हैं। कंदील के सेल्फी पोस्ट करने के बाद उनकी ये तस्वीरें वायरल हो गईं।

मीडिया से बात करने के दौरान कंदील ने कहा कि मुफ्ती साहब ने उन्हें होटल में इफ्तार के लिए बुलाया था। लेकिन  मुफ्ती साहब के मुताबिक कंदील उनकी बेटी जैसी हैं और वो उन्हें सही रास्ते पर लाना चाह रहे थे। 

VIDEO देखें

Trending news