पठानकोट पर बोले नवाज शरीफ- भारत ने दिये नये सबूत, कार्रवाई होगी
Advertisement
trendingNow1281834

पठानकोट पर बोले नवाज शरीफ- भारत ने दिये नये सबूत, कार्रवाई होगी

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने रविवार को कहा कि भारत ने पठानकोट आतंकी हमले के संबंध में नए सबूत दिए हैं और पाकिस्तान इसके षड्यंत्रकारियों को न्याय के कटघरे में लाने के लिए तथ्यों का सत्यापन कर रहा है। शरीफ ने कहा, 'मुझे पठानकोट हमले पर भारत से नए सुराग मिले हैं और हम भारत द्वारा दिए सबूतों को देखेंगे और उनकी जांच करेंगे। हम इसे छिपा सकते थे या भूल सकते थे लेकिन हमने कहा है कि हमें सबूत मिले हैं।' 

पठानकोट पर बोले नवाज शरीफ- भारत ने दिये नये सबूत, कार्रवाई होगी

लंदन : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने रविवार को कहा कि भारत ने पठानकोट आतंकी हमले के संबंध में नए सबूत दिए हैं और पाकिस्तान इसके षड्यंत्रकारियों को न्याय के कटघरे में लाने के लिए तथ्यों का सत्यापन कर रहा है। शरीफ ने कहा, 'मुझे पठानकोट हमले पर भारत से नए सुराग मिले हैं और हम भारत द्वारा दिए सबूतों को देखेंगे और उनकी जांच करेंगे। हम इसे छिपा सकते थे या भूल सकते थे लेकिन हमने कहा है कि हमें सबूत मिले हैं।' 

'तथ्यों को निश्चित तौर पर आगे बढ़ाएंगे'

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने दावोस में विश्व आर्थिक मंच में हिस्सा लेने के बाद यहां आने पर कहा, 'हम उनकी जांच और सत्यापन कर रहे हैं। एक बार हम यह काम कर लेंगे तो फिर निश्चित रूप से तथ्यों को आगे बढ़ाएंगे। इसके साथ ही हमने एक विशेष जांच दल भी बनाया है जो भारत जाएगा और सबूत एकत्र करेगा।'

हम सही दिशा में जा रहे हैं- शरीफ

शरीफ ने कहा, 'मेरी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात हुई थी और उन्होंने षड्यंत्रकारियों को न्याय के कटघरे में लाने के लिए अपनी ओर से हरसंभव मदद की पेशकश की थी। हम सही दिशा में जा रहे हैं और मुझे उम्मीद है कि षड्यंत्रकारियों को न्याय के कटघरे में जल्द ही लाया जाएगा।' 

भारत ने दी थी कार्रवाई लायक सूचना

आतंकवादियों से निपटने के लिए पाकिस्तान के कार्रवाई करने का शरीफ ने वादा किया था लेकिन यह भी माना था कि प्रगति अक्सर बहुत धीमी होती है। एक और दो जनवरी की मध्य रात को कथित तौर पर जैश ए मोहम्मद के आतंकियों ने पठानकोट में वायु सेना स्टेशन पर हमला किया था जिसमें सात भारतीय जवान शहीद हो गए थे। हमले के तत्काल बाद भारत ने पाकिस्तान को विशिष्ट एवं कार्रवाई योग्य सूचना दी थी।

Trending news