नेपाल : 7 प्रांतों के नए गवर्नर नियुक्त, पद और गोपनीयता की शपथ ली
Advertisement

नेपाल : 7 प्रांतों के नए गवर्नर नियुक्त, पद और गोपनीयता की शपथ ली

जनवरी 2018 में तत्कालीन प्रधानमंत्री और नेपाली कांग्रेस अध्यक्ष शेर बहादुर देउबा द्वारा नियुक्त सात प्रांतों के सभी गवर्नरों को बर्खास्त करने के बाद यह नया कदम सामने आया है.

(फाइल फोटो)

काठमांडू : नेपाली राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी ने देश के सभी सात प्रांतों के लिए नए गवर्नरों की नियुक्ति के बाद मंगलवार को उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, राष्ट्रपति के कार्यालय शीतल निवास में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान, नवनियुक्त राज्यपालों को केपी ओली (KP Oli) के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा सिफारिश किए जाने के बाद भंडारी ने शपथ दिलाई.

LIVE TV...

नए राज्यपालों को सत्तारूढ़ नेपाल (Nepal) कम्युनिस्ट पार्टी की एक सचिवालय की बैठक में नामित किया गया था. जनवरी 2018 में तत्कालीन प्रधानमंत्री और नेपाली कांग्रेस अध्यक्ष शेर बहादुर देउबा द्वारा नियुक्त सात प्रांतों के सभी गवर्नरों को बर्खास्त करने के बाद यह नया कदम सामने आया है.

Trending news