न्यूजीलैंड: विपक्षी नेता का इस्तीफा, राजनीति से लिया संन्यास
Advertisement

न्यूजीलैंड: विपक्षी नेता का इस्तीफा, राजनीति से लिया संन्यास

 न्यूजीलैंड के मुख्य विपक्षी नेता बिल इंग्लिश ने मंगलवार को नेशनल पार्टी के नेता के पद से इस्तीफा देने की घोषणा कर दी.

.(फाइल फोटो)

वेलिंगटन: न्यूजीलैंड के मुख्य विपक्षी नेता बिल इंग्लिश ने मंगलवार को नेशनल पार्टी के नेता के पद से इस्तीफा देने की घोषणा कर दी. गार्जियन की रिपोर्ट के मुताबिक, कई सप्ताह से यह अटकलें लग रही थी कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री इंग्लिश पद से इस्तीफा दे सकते हैं. बीते सप्ताह तौरंगा में पार्टी के दो दिवसीय सम्मेलन के बाद यह स्पष्ट हो गया था.

भावुक संबोधन 
बिल इंग्लिश ने मंगलवार सुबह अपने भावुक संबोधन में कहा, "अब मेरे लिए पद से हटने और नई पेशेवर और निजी चुनौतियों का सामना करने का सही समय है. मैंने आज सुबह नेशनल कॉकस को सूचित किया कि मैं नेशनल पार्टी के नेता के पद से इस्तीफा दे रहा हूं." इस दौरान उनकी आंखें नम हो गईं.

चुनाव के लिए पार्टी को तैयार करने में समय मिलेगा
उन्होंने कहा, "मुझे विश्वास है कि इससे पार्टी के नए नेता को 2020 के चुनाव के लिए पार्टी को तैयार करने में समय मिलेगा. पार्टी का नेतृत्व करना और राजनीति में अपनी सेवाएं देना मेरा सौभाग्य रहा." उन्होंने कहा कि वह 27 फरवरी को पद से हटेंगे और पार्टी नए नेता और उपनेता के चुनाव के लिए वोट करेगी.

देश में सितंबर 2017 में हुए चुनाव में नेशनल पार्टी को 46 फीसदी वोट मिले थे, संसद में पार्टी की 58 सीटें हैं जबकि लेबर पार्टी को 35.8 फीसदी सीटें मिली थी और संसद में उसकी 45 सीटें हैं.

Trending news