North Korea News: अपनी सनक से कोरियाई प्रायद्वीप की शांति को खतरे में डालने वाले किम जोंग उन ने अपनी फौज को जो आदेश दिया है उससे पड़ोसी देश दक्षिण कोरिया सहम गया है.
Trending Photos
Tactical nuclear attack: अमेरिका (US) और दक्षिण कोरिया (South Korea) के बीच ज्वाइंट मिलिट्री ड्रिल से बौखलाए उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन (Kim Jong Un) के आदेश पर बीते शनिवार को सामरिक परमाणु हमले (Tactical nuclear attack) का अभ्यास किया. इस युद्धाभ्यास में लंबी दूरी की बैलेस्टिक मिसाइलें शामिल थीं. न्यूज एजेंसी केसीएनए ने बताया शनिवार तड़के कोरियाई प्रायद्वीप के पश्चिमी तट से समुद्र की ओर कई क्रूज मिसाइलें दागी गईं. उत्तर कोरिया के इस फैसले से पड़ोसी दक्षिण कोरिया सहम गया है.
अमेरिका की नाम में किया दम!
उत्तर कोरिया ने अपने मिसाइल परीक्षण को अमेरिका के लिए चेतावनी बताया है. नॉर्थ कोरिया, साउथ कोरिया को अमेरिका के साथ सैन्य अभ्यान करने से मना करता आया है. अमेरिका ने हाल ही में जब दक्षिण कोरिया के साथ सालाना उल्ची फ्रीडम शील्ड ड्रिल की शुरुआत की थी, तभी इस क्षेत्र में तनाव गहरा गया था. जियोपॉलिटिकल एक्सपर्ट्स को उम्मीद थी कि नॉर्थ कोरिया इस ड्रिल के जवाब में कुछ न कुछ जवाबी कार्रवाई जरूर करेगा. गौरतलब है कि नॉर्थ कोरिया, अमेरिका और दक्षिण कोरिया के सैन्य अभ्यास को उकसावे भरी कार्रवाई बताकर उसकी निंदा करता है. ऐसे में समय-समय पर प्योंगयांग की ओर से सियोल को अमेरिका की शय पर इतराने के बजाए उससे दूर रहने की हिदायत दी जाती है.
दक्षिण कोरिया के खिलाफ सैन्य प्रतिरोध बढ़ाया
दरअसल उत्तर कोरियाई सैन्य अधिकारियों ने अपने आका किम जोंग उन के कहने पर अमेरिका और दक्षिण कोरिया के खिलाफ अपना सैन्य प्रतिरोध बढ़ा दिया है. इसी सिलसिले में कुछ समय पहले डमी परमाणु हथियार ले जाने वाली दो क्रूज मिसाइलों को प्रायद्वीप के पश्चिमी सागर की ओर दागा गया था. आपको बताते चलें कि 2023 में उत्तर कोरिया ने पिछले सारे रिकार्ड तोड़ते हुए हथियारों के जबरदस्त परीक्षण किए हैं.
नौसैना को मजबूत करने पर किम का जोर
कुछ समय पहले केसीएनए ने एक बयान में कहा था कि किम जोंग ने पूर्वी तट पर तैनात नौसेना के युद्धपोत का दौरा किया था. किम जोंग ने इस दौरान अपनी सामरिक क्रूज मिसाइलों का परीक्षण करते हुए नौसेना को मजबूत बनाने की बात कही थी.
(एजेंसी इनपुट के साथ)