खाने की कमी से जूझ रहा है नॉर्थ कोरिया, कुपोषण के कारण बच्चों की हो रही मौतः रिपोर्ट
Advertisement
trendingNow1504364

खाने की कमी से जूझ रहा है नॉर्थ कोरिया, कुपोषण के कारण बच्चों की हो रही मौतः रिपोर्ट

उत्तर कोरिया में संयुक्त राष्ट्र कार्यालय के प्रमुख तपन मिश्रा की रिपोर्ट में कहा गया है कि ‘‘हालत यह है कि पांच में से एक बच्चे की मौत कुपोषण के कारण हो जाती है.’’

उत्तर कोरिया के 60 लाख कुपोषित लोगों की मदद करने के लिए पिछले साल संयुक्त राष्ट्र ने 111 मिलियन डॉलर की सहायता की अपील की थी

संयुक्त राष्ट्र: संयुक्त राष्ट्र की ओर से बुधवार को जारी एक रिपोर्ट के अनुसार, उत्तर कोरिया की 43 प्रतिशत से अधिक आबादी यानी लगभग 1.1 करोड़ लोग कुपोषित हैं और उनके पास भोजन की भयंकर कमी है, जिससे वे लोग कुपोषण के शिकार हो रहे हैं. 

5 में से एक बच्चे की कुपोषण से मौत
उत्तर कोरिया में संयुक्त राष्ट्र कार्यालय के प्रमुख तपन मिश्रा की रिपोर्ट में कहा गया है कि ‘‘व्यापक कुपोषण से बच्चों की पूरी पीढ़ी को खतरा है, हालत यह है कि पांच में से एक बच्चे की मौत कुपोषण के कारण हो जाती है.’’ रिपोर्ट में कहा गया, अत्यंत सीमित स्वास्थ्य देखभाल और स्वच्छ पानी और स्वच्छता के अभाव के चलते बच्चों को उन बीमारियों से भी मरने का खतरा है, जिनका इलाज संभव है.

संयुक्त राष्ट्र से उत्तर कोरिया ने मांगी थी मदद
मिश्रा ने कहा कि उत्तर कोरिया के 60 लाख कुपोषित लोगों की मदद करने के लिए पिछले साल संयुक्त राष्ट्र ने 111 मिलियन डॉलर की सहायता राशि की अपील की थी, जिसका केवल 24 प्रतिशत ही दिया गया.

Trending news