उत्तर कोरिया: ‘परमाणु ताकत’ वाला देश जिससे शांति वार्ता राह होती जा रही है कठिन
topStories1hindi502575

उत्तर कोरिया: ‘परमाणु ताकत’ वाला देश जिससे शांति वार्ता राह होती जा रही है कठिन

करीब एक साल पहले तक उत्तर कोरिया और अमेरिका के बीच जुबानी जंग चल रही थी. 

उत्तर कोरिया: ‘परमाणु ताकत’ वाला देश जिससे शांति वार्ता राह होती जा रही है कठिन

नई दिल्ली: फरवरी 2019 में  उत्तर कोरिया और अमेरिका के बीच वियतनाम की राजधानी हनोई में हुई शिखर वार्ता बुरी तरह से नाकाम रही. दोनों देशों के बीच होने वाली यह दूसरी शिखर वार्ता थी. उत्तर कोरिया वह देश है जो करीब एक साल पहले तक अमेरिका सहित दुनिया भर के लिए सबसे खतरनाक देश माना जा रहा था. उसके परमाणु और मिसाइल परीक्षणों ने पूरी दुनिया को हैरान कर रखा था. इस पर अमेरिका की अगुआई में दुनिया भर के देशों ने उत्तर कोरिया पर कड़े आर्थिक प्रतिबंध लगाए जिसके असर के बाद से उत्तर कोरिया के का रुख कुछ नर्म हुआ और अंतत: 2018 में किम जोंग उन उत्तर कोरिया के पहले शासक बने जिन्होंने दक्षिण कोरिया में कदम रखा. आज उत्तर कोरिया और अमेरिका के बीच एक बार फिर दूरियां बढं रहीं हैं. जबकि दोनों कोरियाई देश भी आपस में संवाद स्थापित कर चुके हैं और उनके संवाद के कायम रहने की उम्मीदें हैं. 


लाइव टीवी

Trending news