पाकिस्तान चुनाव में ट्रांसजेंडर भी निभा रहे महत्वपूर्ण भूमिका, मिला है ये काम
Advertisement

पाकिस्तान चुनाव में ट्रांसजेंडर भी निभा रहे महत्वपूर्ण भूमिका, मिला है ये काम

पाकिस्तान में 25 जुलाई को होने वाले चुनाव की निष्पक्षता और पारदर्शिता पर नजर रखने के लिए विभिन्न मतदान केंद्रों पर ट्रांसजेंडर समुदाय के 125 सदस्य पर्यवेक्षक के रूप में तैनात रहेंगे.

ट्रांसजेंडर समुदाय के 13 सदस्य भी चुनाव लड़ रहे हैं.(फाइल फोटो)

इस्लामाबाद: पाकिस्तान में 25 जुलाई को होने वाले चुनाव की निष्पक्षता और पारदर्शिता पर नजर रखने के लिए विभिन्न मतदान केंद्रों पर ट्रांसजेंडर समुदाय के 125 सदस्य पर्यवेक्षक के रूप में तैनात रहेंगे. ‘ एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ की खबर के मुताबिक ट्रस्ट फॉर डेमोक्रेटिक एडुकेशन एंड एकांउटेबिलिटी ने इन्हें प्रशिक्षण दिया है. यह एक गैर सरकारी संगठन है जो लोगों और सिविल सोसाइटी को उनके लोकतांत्रिक अधिकारों और जिम्मेदारियों के बारे में जानकारी प्रदान करता है. पर्यवेक्षक के तौर पर इनका काम मतदान केंद्रों पर समाज के संवेदनशील तबकों के साथ भेदभाव या उनके अधिकारों के हनन का ब्योरा रखना होगा.

पाकिस्तान: 13 ट्रांसजेंडर लड़ रहे हैं 
विभिन्न अध्ययनों के मुताबिक पाकिस्तान में ट्रांसजेंडरों की संख्या कम से कम पांच लाख है. 25 जुलाई को होने वाले इस चुनाव में ट्रांसजेंडर समुदाय के 13 सदस्य भी चुनाव लड़ रहे हैं. पाकिस्तान में इस वर्ष होने वाले आम चुनाव में पहली बार कम से कम 13 ट्रांसजेंडर लड़ रहे हैं. अगस्त में प्रकाशित जनगणना में पहली बार ट्रांसजेंडर शामिल किए गए थे. सर्वेक्षण में पाकिस्तान में लगभग 20.8 करोड़ आबादी में से केवल 10,418 ट्रांसजेंडर लोगों की पहचान की गई थी. एक्सप्रेस ट्रिब्यून की एक रिपोर्ट के अनुसार ट्रांसजेंडर की भागीदारी के महत्व पर कल राष्ट्रीय बैठक में चर्चा की गई जहां सामाजिक उन्नति के लिए उनके सशक्तिकरण और सामाजिक राजनीतिक समावेशन पर प्रकाश डाला गया.

पाकिस्तान के चुनाव आयोग (ईसीपी) के सहयोग से अखिल पाकिस्तान ट्रांसजेंडर चुनाव नेटवर्क (एपीटीईएन) ने बैठक का आयोजन किया था. रिपोर्ट के अनुसार बैठक में सभी संभावित उम्मीदवारों और उनके निर्दिष्ट निर्वाचन क्षेत्रों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया था. 13 ट्रांसजेंडर उम्मीदवारों में से दो नेशनल एसेंबली के लिए लड़ेंगे और बाकी प्रांतीय एसेंबली सीटों के लिए चुनाव लड़ेंगे.

रिपोर्ट के अनुसार हालांकि इस वर्ष एपीटीईएन का गठन किया गया है
पाकिस्तानी चुनाव आयोग ने सोमवार को 25-27 जुलाई को देश में आम चुनाव कराने के लिए संभावित तिथियों का प्रस्ताव किया था. रिपोर्ट के अनुसार हालांकि इस वर्ष एपीटीईएन का गठन किया गया है जो उन्हें (ट्रांसजेंडर) को एक ऐसा मंच उपलब्ध करायेगा जहां वे व्यवस्थित तरीके से चुनाव लड़ सकेंगे. 

इनपुट भाषा से भी 

Trending news