..जब गन कल्चर पर भावुक होकर फूट-फूट कर रोने लगे ओबामा
Advertisement
trendingNow1280218

..जब गन कल्चर पर भावुक होकर फूट-फूट कर रोने लगे ओबामा

अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा की आंखों से उस समय आंसू छलक गए जब उन्होंने देश में बंदूकों पर सख्त नियंत्रण रखने के लिए अपनी योजना पेश की।  कनेक्टिक्ट के न्यूटाउन में दिसंबर 2012 की एक हिंसा में जान गंवाने वाले 20 स्कूली छात्रों को याद करते हुए राष्ट्रपति बराक ओबामा की आंखों से आंसू छलक गए।  ओबामा ने कहा, 'जब भी मैं उन बच्चों के बारे में सोचता हूं तो अपने आपे से बाहर हो जाता हूं। इसलिए सभी को ऐसी कानून की मांग करनी करनी चाहिए जो कि गन लॉबी के झूठ का पर्दाफाश करने की क्षमता रखती हो।'

..जब गन कल्चर पर भावुक होकर फूट-फूट कर रोने लगे ओबामा

वॉशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा की आंखों से उस समय आंसू छलक गए जब उन्होंने देश में बंदूकों पर सख्त नियंत्रण रखने के लिए अपनी योजना पेश की।  कनेक्टिक्ट के न्यूटाउन में दिसंबर 2012 की एक हिंसा में जान गंवाने वाले 20 स्कूली छात्रों को याद करते हुए राष्ट्रपति बराक ओबामा की आंखों से आंसू छलक गए।  ओबामा ने कहा, 'जब भी मैं उन बच्चों के बारे में सोचता हूं तो अपने आपे से बाहर हो जाता हूं। इसलिए सभी को ऐसी कानून की मांग करनी करनी चाहिए जो कि गन लॉबी के झूठ का पर्दाफाश करने की क्षमता रखती हो।'

राष्ट्रपति ओबामा ने कहा कि बंदूक रखने वालों की पृष्ठभूमि की जांच की जायेगी। उनके मानसिक स्वास्थ्य और अपराध के इतिहास को इससे जोड़ने का नियम बनाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि अब कोई भी कार्रवाई नहीं करने का बहाना नहीं बना पाएगा। इसके अलावा चोरी हुए बंदूकों की जानकारी देने के कानून को प्रभावी ढंग से लागू किया जाएगा।  अमेरिका के संविधान का दूसरा संविधान संशोधन वहां के नागरिकों को अपना बचाव करने के लिए हथियार रखने का अधिकार देता है। राष्ट्रपति ने अमेरिकी गन लॉबियों को भी चेतावनी देते हुए कहा कि उन्हें सरकार के कामकाज में व्यवधान पैदा करने की इजाजत नहीं दी जा सकती है।   ओबामा ने बंदूक डीलरों के लिए जो नए दिशा निर्देश जारी किए हैं उसके अनुसार अब डीलरों को लाइसेंस लेना होगा और बंदूक खरीदने वाले की पृष्ठभूमि का पूरा ब्यौरा रखना होगा। डीलरों को अब इस कानून का पालन अपने शोरूम और खुले बाजार दोनों जगहों पर करना होगा।

Trending news