कहीं टूट ना जाए PAK..इधर बलूच विद्रोही उधर तालिबान, ISI भी हो रही फेल; अब क्या करेंगे शहबाज?
Advertisement
trendingNow12584338

कहीं टूट ना जाए PAK..इधर बलूच विद्रोही उधर तालिबान, ISI भी हो रही फेल; अब क्या करेंगे शहबाज?

Pakistan खुफिया एजेंसी आईएसआई इस स्थिति को संभालने में नाकाम साबित हो रही है. एक तरफ जहां तालिबान ने खुला युद्ध छेड़ दिया है और रोजाना पाकिस्तानी सैनिकों पर हमले हो रहे हैं, वहीं बलूच विद्रोहियों ने भी पलटवार किया है. 

कहीं टूट ना जाए PAK..इधर बलूच विद्रोही उधर तालिबान, ISI भी हो रही फेल; अब क्या करेंगे शहबाज?

Pakistan Crisis: ऐसा लग रहा अब पाकिस्तान के दुर्दिन शुरू हो गए हैं. वः डबल अटैक का सामना कर रहा है. एक तरफ वैसे भी पाकिस्तान गंभीर राजनीतिक संकट का सामना कर रहा है तो अब इसकी खुफिया एजेंसी आईएसआई इस स्थिति को संभालने में नाकाम साबित हो रही है. एक तरफ जहां तालिबान ने खुला युद्ध छेड़ दिया है और रोजाना पाकिस्तानी सैनिकों पर हमले हो रहे हैं, वहीं बलूच विद्रोहियों ने भी है तकनीक वाले हथियारों से लैस होकर सेना के लिए नई चुनौती खड़ी कर दी है.

बलूच विद्रोहियों का खतरनाक संदेश
दरअसल, हाल ही में बलूच लिबरेशन फ्रंट बीएलएफ ने एक पोस्टर जारी किया, जिसने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, आईएसआई और सेना के बीच खलबली मचा दी. इस पोस्टर में विद्रोही अत्याधुनिक हथियारों के साथ दिखाई दे रहे हैं, जो पाकिस्तान की सुरक्षा बलों के हथियारों से भी ज्यादा घातक हैं.

अत्याधुनिक हथियारों पर नजर मारिए.. 
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विद्रोहियों के पास M16A4 राइफल, M240B मशीन गन, RPG-7 लॉन्चर, बुल्गारियन OGi-7MA प्रोजेक्टाइल, और PKM मशीन गन जैसे घातक हथियार हैं. इन हथियारों की ताकत और मारक क्षमता पाकिस्तान की सेना के लिए गंभीर चिंता का विषय बन गई है.

M16A4 राइफल की ताकत
अमेरिका में बनी M16A4 राइफल 3.3 किलोग्राम वजन और 100 सेंटीमीटर लंबाई की होती है. यह 20-30 राउंड की मैगजीन के साथ आती है और 700-950 राउंड प्रति मिनट की गति से गोलियां चला सकती है. इसकी .223-कैलिबर की गोलियां बेहद घातक होती हैं.

M240B मशीन गन की खासियत
M240B मशीन गन, जिसे "240 ब्रावो" के नाम से भी जाना जाता है, गैस पर आधारित एक घातक हथियार है. यह 7.62 mm NATO कार्ट्रिज का उपयोग करती है और 500-950 राउंड प्रति मिनट की गति से गोली चला सकती है. इसकी मारक दूरी 2 किलोमीटर तक होती है.

RPG-7 लॉन्चर की शक्ति
रूस में विकसित RPG-7 लॉन्चर कंधे पर रखकर चलाया जाने वाला एंटी-टैंक हथियार है. 1961 में पहली बार इस्तेमाल हुए इस हथियार की क्षमता आज भी दुनिया भर की सेनाओं को प्रभावित करती है.

बुल्गारियन OGi-7MA प्रोजेक्टाइल और PKM मशीन गन
रिपोर्ट्स के मुताबिक बुल्गारियन OGi-7MA प्रोजेक्टाइल, RPG-7 लॉन्चर के साथ इस्तेमाल होने वाला एक सटीक और शक्तिशाली हथियार है. वहीं, सोवियत संघ द्वारा डिजाइन की गई PKM मशीन गन अपनी मजबूती और बहुपयोगिता के लिए जानी जाती है.

पाकिस्तान की सेना और सरकार पर दबाव
बीएलएफ के इस पोस्टर ने पाकिस्तान की सरकार और सेना को गंभीर संकट में डाल दिया है. विद्रोहियों के पास मौजूद इन हथियारों ने उनकी ताकत को बढ़ा दिया है, और यह साफ संकेत है कि बलूच विद्रोही अपनी लड़ाई में कोई कसर नहीं छोड़ने वाले.

तालिबान ने भी पलटवार किया..
इन सबके बीच पिछले पाकिस्तानी स्ट्राइक के बाद तालिबान ने पाकिस्तान पर भी पलटवार किया है.  रिपोर्ट्स हैं कि तालिबान ने शहबाज सरकार की कमर तोड़ दी है.. यहां तक कई डूरंड लाइन क्रॉस कर पाकिस्तान में घुसे अफगान के तालिबानी लड़ाके पाकिस्तानी चौकियों पर बम बरसा रहे हैं. एक दावा तो यह भी है कि तहरीक-ए-तालिबान (टीटीपी) ने पाकिस्तानी सेना के एक पोस्ट पर कब्जा कर लिया है. 

Trending news