अमेरिका की संसद में तो पहुंच गईं ट्रांसजेंडर सारा, पर बाथरूम के इस्‍तेमाल पर नहीं थम रहा बवाल
Advertisement
trendingNow12523853

अमेरिका की संसद में तो पहुंच गईं ट्रांसजेंडर सारा, पर बाथरूम के इस्‍तेमाल पर नहीं थम रहा बवाल

Transgender MP In US : जनवरी 2025 से सत्‍ता संभालने जा रही अमेरिका की नई सरकार में पहली बार एक ट्रांसजेंडर भी चुनकर पहुंची हैं. लेकिन उनके सामने बाथरूम इस्‍तेमाल करने को लेकर एक अजीब समस्‍या आ खड़ी हुई है.

अमेरिका की संसद में तो पहुंच गईं ट्रांसजेंडर सारा, पर बाथरूम के इस्‍तेमाल पर नहीं थम रहा बवाल

Transgender MP Sarah Mcbride: डोनाल्‍ड ट्रंप ने दूसरी बार राष्‍ट्रपति चुनावों में ऐहितासिक जीत दर्ज की. साथ ही कई नए रिकॉर्ड भी बने. महिलाओं को ट्रंप प्रशासन में कई महत्‍वपूर्ण पद दिए गए. कुछ प्रमुख पद तो अमेरिकी इतिहास में पहली बार महिलाओं को दिए गए. इसी तरह ट्रांसजेंडर कम्‍युनिटी के लिहाज से भी यह चुनाव अहम रहे क्‍योंकि पहली बार कोई ट्रांसजेंडर सांसद के तौर पर चुनकर अमेरिकी संसद में पहुंची है. यह रिकॉर्ड डेमोक्रेट सारा मैकब्राइड के नाम दर्ज हुआ है.

यह भी पढ़ें: गधे पर लादकर ले जा रहा अपने ही सैनिकों के शव, पाकिस्‍तान की शर्मनाक हरकत का Video वायरल

पहले पुरुष थीं, फिर महिला बनीं

डेमोक्रेट सारा मैकब्राइड ने पुरुष के तौर पर जन्‍म लिया था लेकिन बाद में वह जेंडर बदलवाकर महिला बन गई. हालिया चुनावों में सारा डेलावेयर से संसद के निचले सदन यानी प्रतिनिधि सभा के लिए चुनी गई हैं. इस तरह सारा को कई जगह सराहा जा रहा है. लेकिन उनके सामने एक अजीब समस्‍या खड़ी हो गई है.

यह भी पढ़ें: 210 करोड़ रुपए में बिक रहा महज 29 फीट चौड़ा सोने के गुंबद वाला पेंटहाउस, Photo देखकर चौंधिया जाएंगी आंखें

महिला बाथरूम के इस्‍तेमाल पर बवाल

रिपब्लिकन पार्टी की महिला सांसद नैंसी मेस ने सारा मैकब्राइड के संसद में बने महिला शौचालय का इस्तेमाल करने पर आपत्ति जताई थी. उन्होंने कहा था कि वह सारा को महिला टॉयलेट्स का इस्तेमाल नहीं करने देंगी. अब तो नैंसी मेस इस मामले को लेकर अमेरिकी प्रतिनिधि सभा में एक प्रस्ताव भी लेकर आ गई हैं और हर हाल में सारा पर महिलाओं के बाथरूम का इस्‍तेमाल करने पर पाबंदी लगवाना चाहती हैं.

यह भी पढ़ें: खजाने के अंदर मिला इतना बड़ा खजाना, कीमत आंकने में विशेषज्ञों के छूटे पसीने

मूल जेंडर के बाथरूम का ही करना होगा इस्‍तेमाल

नैंसी मैंस के प्रस्ताव में संसद के सदस्यों, अधिकारियों और संसद के कर्मचारियों को अपने मूल जेंडर (जिस जेंडर में जन्म लिया है) के अलावा कोई अन्य शौचालय इस्तेमाल करने से रोकने का प्रावधान है. इस प्रस्‍ताव के अनुसार महिलाओं के टॉयलेट, बाथरूम, चेंजिंग रूम में पुरुष के तौर पर जन्‍मे व्‍यक्ति के आने से भारी असुविधा का सामना करना पड़ेगा. इससे महिलाओं की सुरक्षा और गरिमा खतरे में पड़ सकती है.

चूंकि सारा मैकब्राइड ने पुरुष के तौर पर जन्‍म लिया था इसलिए उन्‍हें इसकी इजाजत नहीं दी जा सकती. इतना ही नहीं अमेरिकी हाउस स्पीकर माइक जॉनसन ने भी इस प्रस्‍ताव को समर्थन दिया है और महिलाओं के बाथरूम में ट्रांसजेंडर की एंट्री पर पाबंदी लगाने की बात कही है.

मुद्दों से ध्‍यान भटकाने की चाल

इस मामले पर सारा का कहना है कि ये दक्षिणपंथी नेताओं की वास्तविक मुद्दों से ध्यान भटकाने की चाल है. वे अमेरिकियों की समस्‍याएं सुलझाने की बजाय फिजूल विषयों पर बात कर रहे हैं.

Trending news